वारिसनगर : थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में चोरों ने आठ पोल के बिजली का केबल तार को काट कर चोरी कर ली. इस बावत खानपुर थाना के रेबड़ा सत्यम पावर कन्सटर्क्सन के अनिल कुमार राय ने बुधवार की संध्या थाना में आवेदन दिया है.
इसमें कहा है कि बिहार सरकार के द्वारा समस्तीपुर जिला में किसानों को खेती के लिए ट्रांसफार्मर से बोरिंग तक विद्युत कनेक्शन पहुंचाने के लिए पालीकेब इंडिया लि. को कार्य सौंपा गया है. इसी के तहत लखनपट्टी गांव के पूरब सादीपुर चिरियारी गांव के नजदीक अजय महतो के खेत मे लगे बोरिंग तक विद्युत कनेक्शन पहुंचाया गया था. जिसमें आठ पोल पर लगे दो स्पेन तीस मीटर के केबल तार को अज्ञात चोरों ने काटकर चोरी कर लिया है. दिये आवेदन में लगभग 14 हजार रुपये मूल्य की क्षति की बाते कही है.