मोहनपुर के रास्ते मोहिउद्दीननगर ले जा रहा था गांजे की खेप
बिनगामा चौक के निकट जांच के दौरान पुलिस को मिली सफलता
वैशाली के बिदुपुर थाना अंतर्गत भैरोपुर का रहनेवाला है तस्कर
मोहनपुर : ओपी के बिनगामा चौक के समीप मंगलवार की शाम पुलिस स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से गांजे की बड़ी खेप बरामद किया है. कार में रखे 12 किलो गांजे का बाजार में लाखों रुपये कीमत आकी जा रही है. पुलिस ने इस दौरान गांजा की खेप को तस्करी के लिए ले जा रहे तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान शिव कुमार सिंह के रूप में की गयी है. वह सीमावर्ती वैशाली जिला के बिदुपुर थाना अंतर्गत भैरोपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में जगह-जगह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार की शाम बिनगामा चौक के समीप सीओ चंद्रकांत सिंह व मोहनपुर ओपी अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में वाहनों की सघन जांच-पड़ताल की जा रही थी. इसी क्रम में मोहनपुर के रास्ते मोहिउद्दीननगर की ओर तेजी से गुजर रहे स्वीफ्ट डिजायर बीआर शून्य एक सी क्यू 6924 को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही वाहन चला रहा तस्कर शिव कुमार सकते में आ गया.
जिसे देखकर वहां मौजूद पुलिस वालों की शंका गहराने लगी. छानबीन के क्रम में वाहन में लदे बोरे के अंदर गांजा को बरामद किया गया. गांजा मिलते ही पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया. साथ ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि तस्कर गांजे डिलेवरी करने जा रहा था. परंतु वह पुलिस के हत्थे चढ गया. गिरफ्तार तस्कर से इस धंधे में लिप्त अन्य तस्करों तक पहुंचने के लिए पूछताछ की गयी है. फिलवक्त तस्कर को जेल भेज दिया गया है.