10 मिनट के बाद आता है नंबर
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बढ़ाया गया एक अतिरिक्त काउंटर
यात्रियों की मुश्किलें अब भी बरकरार
समस्तीपुर : होली के बाद परदेस वापसी की भीड़ टिकट काउंटरों पर दिखाई पड़ने लगी है. टिकट कटाने के लिये यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. टिकट पा लेना किसी जीत से कम यात्री अनुभव नहीं कर रहे हैं. लंबी कतारें हर टिकट काउंटर पर देखने के लिये मिल जायेगी. हाल यह है कि एक यात्री को कतार में खड़े होने के पर करीब 10 मिनट के बाद टिकट खिड़की तक पहुंचने नसीब हो रहा है. खासकर हावड़ा व दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के समय में तो यात्रियों की कतारें एसबीआई के एटीएम तक पहुंच जा रही है.
इससे कई यात्रियों की ट्रेन छूटने तक की नौबत आ रही है. इधर, जंक्शन के मुख्य प्लेटफॉर्म के पास बने यूटीएस काउंटर पर मंगलवार से एक और काउंटर खोलने का आदेश रेलवे ने दिया है. जिसके बाद देर दोपहर के बाद काउंटर संख्या पांच पर टिकट काटने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए वाणिज्य विभाग की ओर से मुकेश कुमार की तैनाती काउंटर पर की गयी.
इस बाबत डीसीआई अमरेंद्र कुमार लाल ने बताया कि यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए यह व्यवस्था की गयी है. टिकट काउंटर पर लगातार निगरानी की जा रही है. बताते चलें कि इससे पहले चार यूटीएस काउंटरों पर सामान्य श्रेणी के टिकटों की बिक्री की जा रही है. एक काउंटर महिला, वृद्ध व दिव्यांगों के लिए आरक्षित है.