समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के आदेश पर रविवार की रात मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य के नेतृत्व में जिला पुलिस एवं आरपीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. दर्जनों बाइकों एवं वाहन पर सवार होकर पुलिसकर्मियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया.
Advertisement
सड़क किनारे स्थित अवैध ताड़ी खाना को किया ध्वस्त
समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के आदेश पर रविवार की रात मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य के नेतृत्व में जिला पुलिस एवं आरपीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. दर्जनों बाइकों एवं वाहन पर सवार होकर पुलिसकर्मियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने […]
थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि होली एवं लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है़ होली को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए खास सतर्कता बरती जा रही है. फ्लैग मार्च के जरिये उन लोगों को चेतावनी दी जा रही है जो शराब के अवैध कारोबार में लिप्त हैं और समय मिलते ही सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं.
जो भी शांति भंग कर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रविवार की रात मुफस्सिल थाना परिसर ने निकल फ्लैग मार्च में शामिल पुलिसकर्मी मोहनपुर, कोरबद्धा, रहीमपुर रुदौली, लगुनियां, बेझाडीह, आरएनएआर कॉलेज रोड, आजाद चौक आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए देर रात मुफस्सिल थाना पर वापस पहुंची.
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कई स्थानों पर सड़क किनारे स्थित अवैध ताड़ीखाना को ध्वस्त कर दिया़ एक युवक को एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया़ कई स्थानों पर देर रात मटरगश्ती करने वाले युवकों को हड़काया गया़ फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य सहित, एसआई शाहबाज आलम, अमानुल्लाह खां, परशुराम सिंह सहित कई सेक्टर जवान एवं आरपीएसएफ के दारोगा सहित दर्जनों जवान शामिल हुए़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement