गढ़हारा : रेल महाप्रबंधक हाजीपुर के आगमन के पूर्व तैयारियों का जायजा लेने मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर अतुल्य कुमार सिन्हा मंगलवार को बरौनी पहुंचे. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री सिन्हा ने बरौनी जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्म, खान-पान स्टॉलों, नवनिर्मित लिफ्ट, डीजल लॉबी, रनिंग रूम एवं अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की स्थिति देख स्थानीय अधिकारियों को फटकार लगायी और कई आवश्यक निर्देश दिये.
Advertisement
साफ-सफाई की स्थिति देख भड़के डीआरएम
गढ़हारा : रेल महाप्रबंधक हाजीपुर के आगमन के पूर्व तैयारियों का जायजा लेने मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर अतुल्य कुमार सिन्हा मंगलवार को बरौनी पहुंचे. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री सिन्हा ने बरौनी जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्म, खान-पान स्टॉलों, नवनिर्मित लिफ्ट, डीजल लॉबी, रनिंग रूम एवं अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई […]
डीआरएम श्री सिन्हा परिचालन से संबंधित रेल ट्रेकों व पैनल एवं टीआरडी कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षित परिचालन को लेकर ट्रैकों के बेहतर मेंटनेंस से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये. मंडल रेल प्रबंधक के निरीक्षण को लेकर पूरे दिन बरौनी स्टेशन परिसर समेत अन्य कार्यालयों में गहमागहमी का माहौल बना रहा.
मौके पर सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक के अधीनस्थ अधिकारी समेत अन्य स्थानीय अधिकारी मौजूद थे. वहीं मंडल रेल प्रबंधक के निरीक्षण टीम के जाते ही स्थानीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. मालूम हो कि 15 मार्च को वार्षिक निरीक्षण को लेकर रेल महाप्रबंधक हाजीपुर का आगमन पूर्व मध्य रेल के बरौनी जंक्शन पर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement