महिला थानाध्यक्ष ने आरोपित युवक को कल्याणपुर से दबोचा
Advertisement
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित धराया
महिला थानाध्यक्ष ने आरोपित युवक को कल्याणपुर से दबोचा शुक्रवार की दोपहर आरोपित युवक ने दिया था घटना को अंजाम समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले वहसी युवक को महिला थानाध्यक्ष नीलिमा कुमारी ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को डीएसपी प्रितिश कुमार ने अपने कार्यालय […]
शुक्रवार की दोपहर आरोपित युवक ने दिया था घटना को अंजाम
समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले वहसी युवक को महिला थानाध्यक्ष नीलिमा कुमारी ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को डीएसपी प्रितिश कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. पकड़ा गया युवक राकेश कुमार बताया जाता है. उन्होंने बताया कि युवक ने शुक्रवार की दोपहर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद पीड़िता की मां के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
घटना के बाद से आरोपी युवक फरार हो गया था. लेकिन महिला थानाध्यक्ष ने उसे गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलकर उसे सजा दिलायी जाएगी. बता दें कि इस घटना का खुलासा तब हुआ था जब लड़की को लेकर उसके परिजन इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे थे. सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी ने घटना की सूचना तत्काल महिला थाना पुलिस को दी थी.
इसके बाद महिला थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसका मेडिकल जांच कराया था. प्राथमिकी में घटना को लेकर कहा गया था कि शुक्रवार की दोपहर पीड़िता मवेशी को खिलाने के लिए भूसा घर से चारा निकालने गयी थी. इसी दौरान आरोपित युवक ने जबरन उसे अपने चाचा के घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था. बताया जाता है कि पीड़ित लड़की इसकी शिकायत करने पहले कल्याणपुर थाना पर पहुंची थी. जहां से पुलिस ने उसे और उसके परिजनों को ‘पेशा है तुमलोगों का’ कहकर भगा दिया था. इसके बाद सदर अस्पताल में पीड़िता को भर्ती कराये जाने के बाद महिला थानाध्यक्ष के पहल पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement