13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत से मचा कोहराम, हसनपुर में पसरा मातम

हसनपुर : प्रखंड के सरहचिया के कमलेश्वरी साहू की रोसड़ा में, चन्द्रपुर के विकास साह व मल्हीपुर के विकास यादव की मौत सड़क दुर्घटना में बेगूसराय के छौड़ाही में हो गयी. इसके बाद इलाके में मातम का माहौल है. परिजन चीत्कार मार रहे हैं. बता दें कि कमलेश्वरी साहू रोसड़ा बाजार खरीदारी करने गये थे. […]

हसनपुर : प्रखंड के सरहचिया के कमलेश्वरी साहू की रोसड़ा में, चन्द्रपुर के विकास साह व मल्हीपुर के विकास यादव की मौत सड़क दुर्घटना में बेगूसराय के छौड़ाही में हो गयी. इसके बाद इलाके में मातम का माहौल है. परिजन चीत्कार मार रहे हैं. बता दें कि कमलेश्वरी साहू रोसड़ा बाजार खरीदारी करने गये थे. इसी क्रम में ट्रक की ठोकर से उनकी मौत हो गयी. उनका शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से दहल उठा. उनके पुत्र नवीन कुमार न्यू प्राथमिक कन्या देवधा में प्रभारी एचएम हैं.

वहीं थाना क्षेत्र के मल्हीपुर निवासी दिनेश यादव के पुत्र विकास कुमार यादव व चंदरपुर गांव के राजेन्द्र साह के पुत्र विकास कुमार साह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दोनों युवक बहन को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने रोसड़ा जा रहे थे. जिसे बेगूसराय जिला अंतगर्त छौड़ाही थाना क्षेत्र में पीएचसी छौड़ाही का अनियंत्रित 102 एंबुलेंस टक्कर मार दिया.

स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस जाम हटवाने में सफलता पायी. बताते चलें कि विकास कुमार यादव तीन भाई व एक बहन में सबसे छोटा था. उसके पिता हसनपुर बाज़ार में पान की दुकान चलाते हैं. वहीं, विकास कुमार साह तीन भाई व दो बहन में छोटा है. वह बारहवीं का छात्र था. देवड़ा मुखिया राजीव कुमार सिंह पिंकु ने घटना पर दु:ख जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें