समस्तीपुर : शराब बरामदगी के मामले में जिला पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है़. सदर डीएसपी प्रितिश कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने मंगलवार की रात छापामारी कर गरुआरा चौर से करीब एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है़. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है़.
उनके पास से एक बोलोरो एवं दो बाइकें भी जब्त की गयी है़ वहीं अन्य कारोबारी पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गये हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है़. बताया जाता है कि पुलिस को गरूआरा चौर में एक ट्रक विदेशी शराब उतारे जाने की गुप्त सूचना मिली थी़. पुलिस ने तस्कर को पकड़ने के लिए घेराबंदी की लेकिन तबतक ट्रक सभी कार्टन को अनलोड कर जा चुका था़ इसके बाद तस्कर शराब की खेप को दूसरे जगह शिफ्ट करने की फिराक में लगे थे उसी समय पुलिस पहुंच गयी.