समस्तीपुर : बिजली कंपनी पर आम उपभोक्ता का दो हजार रुपये बकाया हो तो उसकी बिजली काट दी जाती है लेकिन सरकारी विभागों पर करोड़ों बकाया रहने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती. यही कारण है कि बिजली कंपनी सरकारी कार्यालयों पर बकाया करोड़ों रुपये को लेकर कराह रहा है.
विदित हो कि विद्युत कंपनी राजस्व संग्रह के लिए वसूली अभियान जोर शोर से चला रहा है. विद्युत कंपनी के अधिकारी का कहना है कि जिला मुख्यालय सहित कई सरकारी विभाग पर बिजली बिल बकाया है. हर महीने बिल भेजा जाता है. उसके बाद भी अभी तक बिल जमा नही कराया जा रहा है. सरकारी कार्यालयों से बिजली बिल जमा ना किए जाने पर उनको नोटिस भेजा जा रहा है.
बिल जमा नहीं करने पर विभागों की बिजली काटी जाएगी. बिजली कंपनी की ओर से ऐसे सरकारी कार्यालयों का डाटा तैयार किया गया है, ताकि उन्हें सूचना देकर बकाया बिजली बिलों का भुगतान करवाया जा सके. नहीं तो आने वाले दिनों उन्हें पहले नोटिस दिया जाएगा. इसके बाद बिजली कनेक्शन काटी जाएगी.