9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर : हमारा लक्ष्य हर तबके और इलाके का विकास : सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश ने किया पुल का शिलान्यास समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर इलाके और तबके के विकास है. पूर्व की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है. पहले गांव में सड़कें नहीं थीं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की स्वीकृति के बाद भी कार्य नहीं हो पाता है. नवंबर 2005 नयी […]

मुख्यमंत्री नीतीश ने किया पुल का शिलान्यास
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर इलाके और तबके के विकास है. पूर्व की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है. पहले गांव में सड़कें नहीं थीं.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की स्वीकृति के बाद भी कार्य नहीं हो पाता है. नवंबर 2005 नयी सरकार बनी, तो मैंने इसकी समीक्षा की. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में तेजी लाने का काम किया. पहले एक हजार की आबादी वाले गांवों में सड़कें बनायी जाती थीं. इसके बाद इस योजना से 5 सौ से एक हजार आबादी वाले गांवों में सड़कें बननी शुरू हुई.
मंगलवार को मुख्यमंत्री बिथान प्रखंड के सलहाचंदन पंचायत में करेह नदी के फुहियाघाट पर 10 करोड़ 54 लाख की लागत से बनने वाली उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. मंच पर मौजूद ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री व सचिव को 26 जनवरी से पहले नये पुल निर्माण की मंजूरी सुनिश्चित करने को कहा. विकास के साथ हमारी प्रतिबद्धता समाज में सुधार लाने के प्रति भी है. शराबबंदी का सुखद असर समाज पर दिखा है.
समाज सुधार के तहत ही दहेज प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा. कुछ लोगों के गलत मानसिकता के कारण व कुछ अधिकारी कमाने के चक्कर इधर-उधर करते हैं उन पर भी नजर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें