समस्तीपुर : उजियारपुर थाने के महिसारी गांव में गुरुवार की रात पारिवारिक विवाद में एक महिला के सल्फास खा कर आत्महत्या कर लिये जाने के बाद जमकर बवाल हुआ. मृतका के मैके वालों ने महिला के पति एवं ससुराल वालों की जमकर पिटाई कर दी. वहीं मृतका के एक भाई ने गुस्से में बहनोई का हंसिया से गला काट डाला.
इसके बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने मैके वालों को घेर कर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंचे दलसिंहसराय के डीएसपी कुंदन कुमार एवं उजियारपुर के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने घटनास्थल से चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. महिसारी निवासी संजय साहनी का पत्नी रेखा देवी के साथ विवाद हो गया था.
गुस्से में पत्नी ने सल्फास खा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना रेखा के मैके वालों को लगी तो वहां से रेखा के भाई कुलदीप और चंदन के साथ काफी संख्या में लोग आ पहुंचे. इसके बाद बवाल शुरू हो गया.उधर, पुलिस ने घटनास्थल से खून सना हंसिया और सल्फास की कई गोलियां बरामद की हैं.