समस्तीपुर : सरायरंजन थाना क्षेत्र से गुजरनेवाले एनएच 103 स्थित वरुणा पुल के निकट बुधवार की संध्या पिकअप और स्विफ्ट के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान बेगूसराय जिले के चिड़िया बरियारपुर थाने के मेहता शाहपुर गांव निवासी गौरीशंकर पाठक की पत्नी ललिता देवी (65) व चालक कृष्ण कुमार झा के रूप में की गयी है, जबकि स्विफ्ट में सवार गौरीशंकर पाठक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. चिंताजनक स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बताया जाता है कि स्विफ्ट में सवार तीन लोग बेगूसराय से पटना जा रहे थे. इसी क्रम में घटनास्थल के निकट पहुंचते ही ओवरटेक करने के क्रम में सामने से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे वाहन के परखचे उड़ गये. स्विफ्ट चालक और इस पर सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर जुटे आसपास के लोगों ने इसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी. इस बीच घटना की सूचना पर पहुंचे हलई ओपी अध्यक्ष संजय कुमार और बांके बिहारी राय ने घायल को इलाज के लिए भेजा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर समस्तीपुर भेज दिया है.