27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरात में फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार देसी पिस्तौल, चार कारतूस

व दो मिस्फायर गोली बरामद 78 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे दलसिंहसराय : थाने के बसढ़िया गांव में बीते बुधवार की रात आयी बारात व शादी के जश्न में फायरिंग की घटना हुई़ मगर दो मिसफायर होने से कोई बड़ी घटना होने से बच गयी़ मामले को लेकर थाने की […]

व दो मिस्फायर गोली बरामद

78 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे
दलसिंहसराय : थाने के बसढ़िया गांव में बीते बुधवार की रात आयी बारात व शादी के जश्न में फायरिंग की घटना हुई़ मगर दो मिसफायर होने से कोई बड़ी घटना होने से बच गयी़ मामले को लेकर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर बसिढ़िया चौक के पास से आरोपी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया़ साथ ही थाने की पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल व चार जिन्दा कारतूस के साथ ही .315 का दो मिसफायर कारतूस भी बरामद किया है़ थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता में गुरुवार को प्रभारी डीएसपी सह मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी बेगूसराय जिले के नावकोठी थाने के टेकनपुरा गांव वार्ड 10 निवासी शशि नारायण सिंह के पुत्र सर्वेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
जिसके पास से एक देशी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस के साथ ही दो मिसफायर कारतूस बरामद किये जाने की बात कही़ मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि दलसिंहसराय पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार करने को लेकर दो अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किया है़ कहा कि थानाक्षेत्र शराब कारोबार को लेकर दलसिंहसराय के डैनी पगड़ा गांव के सोनेलाल राय के पुत्र शत्रुधन राय व पांड़ गांव के वार्ड 12 के स्व़ प्रीतम महतो के पुत्र सत्यनारायण महतो को गिरफतार किये जाने की बात कही़ बताया कि डैनी चौक स्थित शत्रुधन राय के नाश्ता दुकान से 750 एमएल की दो, 375 एमएल की एक व 180 एमएल की दो समेत कुल पांच बोतल जबकि पांड़ के सत्यनारायण महतो के घर व खेत में छुपा कर रखा गया 180 एमएल का 70 बोतल व 750 एमएल की तीन समेत 73 बोतल शराब बरामद किये जाने की बात कही़ मौके पर छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में थानाध्यक्ष पुनि नरेश पासवान, एएसआई राकेश दूबे, अभय कुमार, असरफुल खां व अशोक कुमार यादव मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें