20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी के मना करने पर भी मिंटू ने चलाया टेंपो, गंवानी पड़ी जान

सड़क हादसा. रविवार को समस्तीपुर में ट्रक व टेंपो की टक्कर में 11 लोगों की गयी जान सरायरंजन : घटना की भनक रूपम को भले ही नहीं थी, लेकिन रविवार को उसने अपने पति मिंटू को ऑटो चलाने से मना किया था. मगर, नियति को कुछ और ही मंजूर था. मिंटू के नौ साल के […]

सड़क हादसा. रविवार को समस्तीपुर में ट्रक व टेंपो की टक्कर में 11 लोगों की गयी जान

सरायरंजन : घटना की भनक रूपम को भले ही नहीं थी, लेकिन रविवार को उसने अपने पति मिंटू को ऑटो चलाने से मना किया था. मगर, नियति को कुछ और ही मंजूर था. मिंटू के नौ साल के पुत्र बिट्टु व सात साल की बेटी रिया पिता की मौत के सदमे में हैं. बच्चों की पत्थरायी आंखें अपने पिता को जोह रही हैं. इनकी सिसकियां कई बातें कह रही हैं. मिंटू पहले दूसरे का टेंपो चलाकर परिवार चलाता था.
बेहतर जिंदगी का सपना व घर के लोगों ने उसे महाजन से कर्ज लेकर छह माह पूर्व टेंपो खरीदवा दिया. रकम चुकानी भी बाकी है. इसी बीच वह रविवार को दुर्घटना का शिकार हो गया. 97 वर्षीय पिता जितवारपुर कुम्हिरा निवासी लक्ष्मी चौधरी व 90 वर्षीय मां कमली चौधरी को बेटे का कंधा नसीब न हो सका. वहीं रूपम अपने पति के खोने के गम बेसुध पड़ी है. मिंटू के नौ वर्षीय पुत्र बिट्टु ने सोमवार को अपने पिता को मुखाग्नि दी.
कैंसर पीड़ित नंदोसी को देखने गयी थी पार्वती : मुसरीघरारी थाना के लाटवसेपुरा के वार्ड-7 निवासी भुट्टू साह की पत्नी पार्वती देवी रविवार की सुबह में भर्ती अपने कैंसर पीड़ित नंदोसी को देखने निकली थी. मगर, रात में उसकी लाश घर पहुंची. 10 दिनों के बाद नये घर का घरवास करना था. इसकी ख्वाहिश अधूरी रह गयी. इसके घर में पति व दो पुत्र संजय व अजय व पुत्री रंजू और संजू मां के आने का इंतजार करते रह गये. स्थानीय मुखिया रंजीत महतो ने मृतक के परिजन से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की है.
बीमार नाती का इलाज कराने गयी थी विमल : हरसिंगपुर टारा निवासी राम भरोस राय की पत्नी विमल देवी अपने चार माह के नाती अर्थ का इलाज कराने तीन दिन पूर्व समस्तीपुर गयी थी. उसकी मां संगीता देवी भी साथ थी.
रविवार को तबीयत ठीक होने के बाद ससुराल अंगारघाट जाने की जगह संगीता अपनी मां विमल देवी के साथ अपने पीहर जाकर परिजनों से एक बार भेंट करना चाहती थी. मगर, इसका सपना अधूरा ही रह गया.
घटना में एक साथ तीन लोगों की मौत से परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं. विमल देवी के 85 वर्षीय ससुर
विंदेश्वरी राय बताते हैं कि देखभाल पुत्रवधू विमल देवी करती थी. विमल को दो पुत्र पप्पू (20) रविरंजन (12) पांच पांच पुत्री जिसमें सबसे बड़ी संगीता देवी थी.
क्रंदन से दहल उठा हरसिंगपुर, लाटबसेपुरा व जितवारपुर कुम्हिरा : रविवार की शाम बी एलौथ गांव में टेंपो व ट्रक की भिड़ंत में असमय काल के गाल में समा गये. लाटवसेपुरा की पार्वती, हरसिंगपुर टारा की विमल देवी व जितवारपुर कुम्हिरा के मिंटू. तीनों के परिजन इस अनहोनी की कल्पना भी नहीं की होगी. ज्यों ही इनकी मौत की खबर तीनों के परिजनों को मिली वे बेसुध बदहवास घटनास्थल की ओर कूच किया. करुण क्रंदन से तीनों गांव गूंजने रहे हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ने जतायी संवेदना : बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक विजय कुमार चौधरी ने सड़क हादसे में मृतक व घायलों के प्रति संवेदना जतायी है. दूसरी ओर पूर्व विधायक सह राजद नेता रामचंद्र सिंह निषाद ने सोमवार को मृतकों के घर पहुंचकर संवेदना जतायी. राजद
प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू महतो, रंजीत राय, रामबाबू चौरसिया, विजय यादव, उमेश राय, मुखिया जितेंद्र राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel