पछिया हवा से हाड़ हिलाने वाली ठंड का कहर जारी
Advertisement
शहर की सड़कों पर कम नजर आयी भीड़
पछिया हवा से हाड़ हिलाने वाली ठंड का कहर जारी नहीं हुआ सूर्य देवता का दर्शन समस्तीपुर. हिमालय में भारी बर्फबारी का असर जिले में भी देखने को मिल रहा है. पिछले 10 दिनों से जारी शीतलहर और कोहरे की मार से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. हाड़ कंपाने वाली ठंड का […]
नहीं हुआ सूर्य देवता का दर्शन
समस्तीपुर. हिमालय में भारी बर्फबारी का असर जिले में भी देखने को मिल रहा है. पिछले 10 दिनों से जारी शीतलहर और कोहरे की मार से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. हाड़ कंपाने वाली ठंड का सबसे ज्यादा असर वृद्ध और बच्चों पर देखने को मिल रहा है. बुधवार की सुबह घने कोहरे के कारण लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया. घने कोहरे के कारण पूरे दिन सूर्य देवता के दर्शन लोगों को नहीं हुए. बाजारों में सुबह 10 बजे तक लोगों की भीड़ शून्य के बराबर रह रही है. लोग जरूरी काम को लेकर ही घरों से निकलना मुनासिब समझ रहे हैं. अमूमन शहर की सड़कों पर भीड़ का नजारा आम रहता है, लेकिन अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम रही. दूसरी तरफ अस्पताल में भी मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गयी. यहां रोजाना ही काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं.
10 जनवरी को कब कितना रहा तापमान
वर्ष अधिकतम न्यूनतम
2010 20.8 10.8
2011 12.1 4
2012 18.7 10.7
2013 13.6 3.6
2014 18.2 10.4
2015 18.3 11.1
2016 24.2 6.0
2017 24.0 11.5
2018 9.8 5.5
नोट : तापमान डिग्री सेल्सियस में.
दर्जनभर ट्रेनें विलंब, यात्री रहे परेशान
कोहरे के कारण जंक्शन पर बुधवार को दर्जनभर ट्रेनें अपने नियमित समय से घंटों विलंब के साथ पहुंचीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेनों के लेट होने से जितनी परेशानी ट्रेनों में सवार यात्रियों को हुई, उतनी ही जंक्शन पर इंतजार करने वाले यात्रियों को हुई. ठंड में दूर-दराज से आये यात्रियों को जंक्शन के विश्रामालय में ही बैठकर घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा. कोहरे के कारण अप लाइन की आधा दर्जन ट्रेनों के साथ डाउन लाइन की भी कई ट्रेनें लेट रहीं. इधर, एक तरफ ठंड जहां अपने पूरे जोरों पर है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की ताप पूरी तरह से ठंड पड़ी है. लोग संबंधित विभाग को कोस रहे हैं. उनका आरोप है कि अलाव की रकम कागजों पर खर्च किया जा रहा है. इधर, नगर परिषद प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था शुरू की गयी है, जो नाकाफी है.
ठंड के कारण जंक्शन पर भी परेशान रहे यात्री
ठंड ने बढ़ायी अंडे की गर्माहट
ठंड ने अंडे की गर्माहट बढ़ा दी है. अंडे की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. इसकी बिक्री बढ़ गयी है. बिक्री बढ़ी देख विक्रेताओं ने अंडे के भाव बढ़ा दिये हैं. पांच रुपये का कच्चा अंडा अब छह में और उबला अंडा छह रुपये से सात पर पहुंच गया है. विक्रेताओं का कहना है कि जितनी ठंड होगी अंडा उतना ही अधिक बिकेगा. अंडे की बिक्री बढ़ाने के लिए एक विज्ञापन संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे काफी लोकप्रिय हुआ था. लेकिन, हाल के दिनों में संडे-मंडे की बात छोड़ दें एवरीडे लोग अंडा खा रहे हैं. चिकित्सक एके आदित्य ने बताया कि ठंडे के मौसम में लोगों को एक से दो अंडे प्रत्येक रात के समय खाना चाहिए. इससे शरीर में ऊर्जा और ताकत मिलती है. खासकर के दूध के साथ अंडे का सेवन किया जाये, तो शरीर में ज्यादा ताकत मिलती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement