समस्तीपुर : उत्तर बिहार की चर्चित यूको बैंक लूट कांड का मंगलवार को छठे दिन भी खुलासा नहीं हो पाया. दलसिंहसराय के एएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में एसआइटी की टीम नगर थाना पर लगभग दिन भर हिरासत में लिए गये युवकों एवं दरभंगा व समस्तीपुर के विभिन्न जगहों से बुलाये गये पूर्व के अपराधिक इतिहास वाले लोगों से बारी-बारी से पूछताछ करती रही. इस पुलिसिया कार्रवाई की मॉनीटरिंग एसपी दीपक रंजन स्वयं कर रहे थे.
एसपी एसआइटी में शामिल दलसिंहसराय एएसपी संतोष कुमार, सदर डीएसपी मो तनवीर अहमद, पटोरी डीएसपी रविश कुमार, नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह, दलसिंहसराय थानाध्यक्ष रामनरेश समेत सभी पुलिस अधिकारी से समय-समय पर मंत्रणा करते दिखे. लेकिन, समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लग पायी थी. बता दें कि विगत चार जनवरी की सुबह शहर के गोला रोड स्थित यूको बैंक से हथियारबंद अपराधियों ने 49 लाख रुपये लूट लिये थे. घटना के दौरान अपराधी बैंक से सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को भी अपने साथ लेते चले गये थे.