Advertisement
रोड पर शव रख किया जाम
सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग पंचायत के डीहवारणी पोखर के समीप बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने शव के साथ एनएच-103 को जाम कर दिया. ग्रामीण स्थानीय थाने में घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने से नाराज थे. करीब तीन घंटे तक इस पथ पर वाहनों की आवाजाही ठप रही. इससे […]
सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग पंचायत के डीहवारणी पोखर के समीप बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने शव के साथ एनएच-103 को जाम कर दिया. ग्रामीण स्थानीय थाने में घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने से नाराज थे. करीब तीन घंटे तक इस पथ पर वाहनों की आवाजाही ठप रही. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सड़क जाम कर रहे ग्रामीण पुलिस पर घटना के बाद निष्क्रियता बरतने का आरोप लगा रहे थे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि बीते रविवार को दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में बथुआ निवासी स्व. गंगा चौरसिया के पुत्र मक्खन चौरसिया बुरी तरह से जख्मी हो गये थे.
इसको लेकर मुसरीघरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने गये परिजनों से मुसरीघरारी पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया. वहीं प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया था. बाद में बुरी तरह से जख्मी को इलाज के लिए पटना के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार की दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. भाजपा नेता प्रो अमरेंद्र कुमार, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष कमल राम व अन्य जनप्रतिनिधियों के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम समाप्त किया. एसएचओ ने घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है.
वहीं गांव के महेश्वर साह के पुत्र राजेश साह की बाइक से टक्कर हुई थी. मृतक की पत्नी चिंता देवी ने राजेश साह पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement