सफलता. जितवारपुर व अधारपुर से बरामदगी
Advertisement
959 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
सफलता. जितवारपुर व अधारपुर से बरामदगी अधारपुर से 12 कार्टन व जितवारपुर से 59 बोतल शराब बरामद समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इस क्रम में दो शराब कारोबारी भी पुलिस के हत्थे चढे हैं. जिनकी पहचान जितवारपुर चौथ के फरपुरा […]
अधारपुर से 12 कार्टन व जितवारपुर से 59 बोतल शराब बरामद
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इस क्रम में दो शराब कारोबारी भी पुलिस के हत्थे चढे हैं. जिनकी पहचान जितवारपुर चौथ के फरपुरा गांव निवासी रंजीत कुमार और दीपक कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों कारोबारियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया है. बरामद शराब हरियाणा निर्मित हैं.
मुफस्सिल थाना पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी मो. तनवीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन के आदेश पर गुरुवार की रात पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अधारपुर निवासी चंदन मंडल के सुनसान घर से 10 गज की दूरी से जंगल से 12 कार्टन में रखे विदेशी शराब बरामद किये गये.
सात कार्टन में 750 एमएल, 375 एमएल के 10 कार्टन व 180 एमएल एमएल के 12 कार्टन में रखे कुल 900 बोतल शराब जब्त किये गये.
वहीं कोरबद्धा जमुआरी पुल के निकट से रंजीत कुमार व फरपुरा के दीपक कुमार के पास से बैग में रखे 15 बोतल शराब बरामद किया गया. इसकी निशानदेही पर जितवारपुर कुइरा के घर से उत्तर ईकरी के टाल से 44 बोतल शराब बरामद किया गया. इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गयी है. छापामारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति कर रहे थे. अभियान में सब इंस्पेक्टर सचिन्द्र प्रसाद सिंह, नागेंद्र सिंह, सअनि विंदेश्वरी प्रसाद मंडल व सेक्टर मोबाइल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement