रोष. संघ के आह्वान पर प्रधान डाकघर के सामने भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण डाकसेवक
समस्तीपुर : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर जिले के 324 ग्रामीण डाकघरों के डाक सेवक हड़ताल पर चले गये हैं. इससे डाक सेवा पूरी तरह चरमरा गयी है. न तो पत्रों का अदान-प्रदान हुआ और न ही विभागीय कामकाज. ग्रामीण डाकघरों में ताले लटके रहे. संघ के आह्वान पर सदस्य प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर भूख हड़ताल पर बैठ गये. इसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष केदार चौधरी व संचालन इंद्रदेव राय ने किया.
वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने अभी जक जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं की है. सालभर से संघ की वार्ता के बाद भी अभी तक सरकार संघ की मांगें मांगने के लिए राजी नहीं हुई हैं. सरकार व विभाग की मनमानी के कारण जीडीएसकर्मियों के हितों की अनदेखी की जा रही है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सातवां वेतनमान लागू हो चुका है.
जीडीएस बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है. दो दिनों के लिए भूख हड़ताल की जा रही है. मौके पर संजय सुमन, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार साह, श्वेता सुमन, सरोज कुमार सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, अवधेश कुमार सिंह, मुक्तिनाथ गिरि आदि मौजूद थे.
