Advertisement
21 केंद्रों पर दो पालियों में हुई परीक्षा
समस्तीपुर : केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही बहाली की परीक्षा रविवार को 21 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. इन 21 केंद्रों पर दो पाली में परीक्षा हुई. परीक्षार्थियों को फोटोयुक्त पहचान पत्र देखने के परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश की अनुमति मिली. सभी केंद्रों पर परीक्षा संचालन को लेकर स्टैटिक दंडाधिकारी […]
समस्तीपुर : केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही बहाली की परीक्षा रविवार को 21 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. इन 21 केंद्रों पर दो पाली में परीक्षा हुई. परीक्षार्थियों को फोटोयुक्त पहचान पत्र देखने के परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश की अनुमति मिली. सभी केंद्रों पर परीक्षा संचालन को लेकर स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी थी. परीक्षा में कदाचार रोकने व मुन्ना भाई पर नजर रखने को लेकर कड़ी व्यवस्था की गयी थी़ प्रथम पाली की परीक्षा के लिए सुबह नौ बजे एवं द्वितीय पाली के लिए दोपहर एक बजे रिपोर्टिंग टाइम निर्धारित किया गया था. परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थियों की सघन जांच भी की गयी.
परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था़
जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र झा ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर स्टेटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी समेत उड़नदस्ता दल द्वारा कदाचार की कोई संभावना न हो इसको लेकर कई केंद्रों की सतर्कता बढ़ा दी गयी थी़ वहीं संबंधित पदाधिकारियों को भी इसके लिए निर्देशित किया गया था़ सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. रविवार की अहले सुबह से ही शहर में परीक्षार्थियों की भीड़
जुटने लगी थी. इसके कारण बाजारों
में भी काफी चहल-पहल रही़ परीक्षार्थियों परीक्षा केंद्रों की टोह लेते दिखे़ परीक्षा के दौरान एडीएम स्तर के पदाधिकारी, सदर एसडीओ एके मंडल, डीएसपी मो तनवीर, डीइओ ने कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement