21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से बैग लेकर भागा उचक्का

दिखाया साहस. पकड़ने की कोशिश में गिर कर घायल हु्आ यात्री समस्तीपुर : बाघ एक्सप्रेस से बैग लेकर भाग रहे युवक को पकड़ने के लिए यात्री ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. इसमें वह गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहां जब किसी ने भी उसकी मदद नहीं की, तो वह खुद रिक्शा […]

दिखाया साहस. पकड़ने की कोशिश में गिर कर घायल हु्आ यात्री

समस्तीपुर : बाघ एक्सप्रेस से बैग लेकर भाग रहे युवक को पकड़ने के लिए यात्री ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. इसमें वह गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहां जब किसी ने भी उसकी मदद नहीं की, तो वह खुद रिक्शा लेकर सदर अस्पताल गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. मौके से युवक उसका बैग लेकर भागने में सफल रहा.
सूचना मिलने पर रेल पुलिस भी अस्पताल पहुंच गयी. घटना बुधवार की सुबह 11 बजे समस्तीपुर कर्पूरीग्राम रेलखंड स्थित आउटर सिग्नल के पहले पीड़ स्थान के पास की है. जख्मी यात्री ने अपनी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र निवासी मो गफूर बतायी है. वह हावड़ा में मजदूरी करता है. मुहर्रम पर्व में शरीक होने के लिए वह बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर अपने घर लौट रहा था. रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि पीड़ित यात्री का बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
पीड़ित के अनुसार, बैग में 15 हजार पांच सौ रुपये नकदी, एटीएम, पासबुक, आइकार्ड समेत अन्य कीमती सामान थे. हावड़ा से चलकर काठगोदाम जा रही बाघ एक्सप्रेस ट्रेन स्थानीय जंक्शन के से खुलकर थोड़ा आगे बढ़ी थी. तभी एक युवक यात्री मो गफूर का बैग लेकर चलती ट्रेन से कूद गया. यात्री भाग रहे युवक का पीछा करने के क्रम में ट्रेन से कूद गया. इसमें उसका बैलेंस बिगड़ गया व वह गिरकर जख्मी हो गया. युवक बैग लेकर वहां भाग निकला. आधे घंटे तक यात्री लहूलुहान स्थिति में रेलवे ट्रैक के किनारे बेहोश पड़ा रहा. होश में आने पर वह किसी तरह चलकर बस स्टैंड पहुंचा. लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. वहां से फिर रिक्शा लेकर अस्पताल गया. जहां इलाज जारी है. परिजन भी सूचना पाकर अस्पताल पहुंच गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें