17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलबे में दबा अधेड़, मौत हादसा. वज्रपात के बाद गिरी सामुदायिक भवन की छत

रोसड़ा : थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव के गरेड़ी टोल में शनिवार को एक जर्जर सामुदायिक भवन की छत गिर पड़ी. छत गिरने से वहां मौजूद बगल के ही राजद नेता 58 वर्षीय स्व. जदू पाल के पुत्र रामचरित्र पाल छत की चपेट में आ गया. इस कारण उनका सिर फट गया. आनन-फानन में लोगों […]

रोसड़ा : थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव के गरेड़ी टोल में शनिवार को एक जर्जर सामुदायिक भवन की छत गिर पड़ी. छत गिरने से वहां मौजूद बगल के ही राजद नेता 58 वर्षीय स्व. जदू पाल के पुत्र रामचरित्र पाल छत की चपेट में आ गया. इस कारण उनका सिर फट गया. आनन-फानन में लोगों ने उन्हें निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां से उन्हें समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. वहां भी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में जंदाहा के निकट उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने मृतक के शव को रोसड़ा थाना लाया. जहां से पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.

लोगों ने बताया है कि सालों से जर्जर सामुदायिक भवन के निकट अचानक ठनका गिरा. इस कारण छत टूटकर गिर गयी. जानकारी के अनुसार, सामुदायिक भवन के निकट मृतक का नाती सोनू एवं बगल के मुकेश एवं रूपम आदि बच्चे खेल रहे थे. ठनका की तेज आवाज की धड़कन से छत गिरने की आहत देख मृतक ने खेल रहे बच्चों को बचाने के ख्याल से दौड़ कर वहां पहुंचे. बच्चों को किसी तरह उन्होंने बचा लिया, लेकिन इसी बीच छठ का आधा हिस्सा गिर पड़ा जब तक वह वहां पर भागते तब तक छत उनके सिर पर गिर पड़ी. इस कारण उनका सिर फट गया. छत गिरने की तेज आवाज सुनकर वहां मौजूद ग्रामीण आये किसी तरह छत से दबे रामचरित्र पाल को निकाला गया. आनन-फानन में उनके पुत्र मिथिलेश पाल सहित अन्य लोगों ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें