Advertisement
250 परिवार फंसे, एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाला
रेस्क्यू जारी, प्रशासन का राहत शिविर शुरू मधुबन : बागमती के कहर के बीच भेलवा पंचायत के सबली गांव पूरी तरह बाढ़ से घिर चुका है. गांव बूढ़ी गंडक के बांध के भीतर स्थित है, जिसके तीन तरफ से बूढ़ी गंडक है. गांव के सभी घरों में पानी प्रवेश कर गया है. घरों में तीन […]
रेस्क्यू जारी, प्रशासन का राहत शिविर शुरू
मधुबन : बागमती के कहर के बीच भेलवा पंचायत के सबली गांव पूरी तरह बाढ़ से घिर चुका है. गांव बूढ़ी गंडक के बांध के भीतर स्थित है, जिसके तीन तरफ से बूढ़ी गंडक है. गांव के सभी घरों में पानी प्रवेश कर गया है. घरों में तीन चार फुट पानी बह रहा है. एक बांध से दूसरे बांध तक पानी लबालब है. गांव से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिये एनडीआरएफ टीम के कमांडर राकेश कुमार नेतृत्व में दो मोटर लगातार प्रयास कर रही है.
अब तक गांव से 150 लोगों को सुरक्षित सुरक्षित निकाल लिया है. अन्य लोगों को निकालने का अभियान जारी है. गांव के काफी लोग पानी बढ़ते देख पलायन कर चुके है. गांव में एनडीआरएफ के साथ शनिवार को प्रभात खबर टीम पहुंच कर हालात का जायजा. गांव के प्राथमिक विद्यालय के कमरे में काफी संख्या में लोग मवेशियों के साथ शरण लिया है. वहीं खाना बनाने के दौरान रघुनाथ राय की 70 वर्षीय महिला बुरी तरह झुलस गयी है, जिसे एनडीआरएफ टीम द्वारा निकाल लिया गया है. शनिवार को प्रशासन द्वारा गांव में राशन भेजा गया है. लोगों के खाने के लिये कम्यूनिटी किचेन की व्यवस्था की जा रही है.
इधर बाढ़ के पानी से पूर्व से पीड़ित गांवों कृष्णा नगर, हरदिया, कंसपकडी,नौरंगिया डीह,ग़ोपालपुर,मोगलनिया, टकसरी,आदि जगहों पर पानी घटने लगा है. दूसरी तरफ बंजरिया, कौड़िया, मोर,मझार टोला समेत तेतरिया प्रखंड के धोबौलिया, घेघवा, मोलनापुर, फाजिलपुर, भुड़कुड़वा, चक्की,मेघुआ, कोठियां, पुनास, लहलादपुर, खैरवा समेत दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी तबाही मचाना शुरू कर दिया है. राहत व बचाव कार्य एसडीओ शैलेश कुमार, सीओ सुनील कुमार, थानाध्यक्ष संदीप कुमार, सभी स्थानीय मुखिया, स्वयं सेवी संस्थाएं, अन्य त्रिस्तरीय जन प्रतिनिधि लगे हैं.
मोतिहारी. जिले में बाढ़ के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ प्रभावी क्षेत्रों में लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. इस प्राकृतिक आपदा से निबटने के लिए जिला प्रशासन से लेकर कई संस्थान भी आगे आकर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री पहुंचा रहे है.
इसी कड़ी में शहर के श्रीनारायण सिंह बीएड कॉलेज के चेयरमैन व एसएच आइटीआइ के निदेशक आलोक शर्मा द्वारा शहर के वार्ड 26 व 27 में राहत सामग्री का वितरण किया गया. श्री शर्मा ने चांदमारी एकौना के लगभग 1400 परिवारों के बीच चिउरा, पानी का बोतल, चीनी व बिस्कुट का पैकेट वितरण किया. उन्होंने बताया कि वे अपने सहयोगियों के साथ नाव के माध्यम से उक्त मोहल्ले में घुम कर बाढ़ में फंसे लोगों को राहत सामग्री दिया. कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में बाढ़ पीड़ितों के सहयोग में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. मौके पर शैलेश कुमार, मनोज चौहान, रवींद्र कुशवाहा आदि मौजूद थे.
पीड़ितों के सेवार्थ खोला गया कपड़ा बैंक : मोतिहारी. हिंदी बाजार व्यवसायी संघ द्वारा बाढ़ पीड़ितों के सेवार्थ बाजार स्थित जैन मंदिर समीप कपड़ा संग्रह बैंक खोला गया है. संघ के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति नया व पुराना कपड़ा बाढ़ पीड़ितों के लिए बैंक में जमा करा सकते है. यहां जमा हुए कपड़े को संघ द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित किया जायेगा. इस कार्य को करने में सचिव रामभजन, उपाध्यक्ष हरीश सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement