Advertisement
11 केवीए तार पानी में, सारी फीडर की बिजली गुल
समस्तीपुर : शहर से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के जल स्तर में अचानक हुई वृद्धि के कारण इस नदी के ऊपर से होकर गुजरने वाली 11 केवीए तार पानी के संपर्क में आ जाने के कारण ब्रेक डाउन में चला गया है. इस वजह से सारी फीडर की बिजली गुल हो गयी है़ जानकारी […]
समस्तीपुर : शहर से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के जल स्तर में अचानक हुई वृद्धि के कारण इस नदी के ऊपर से होकर गुजरने वाली 11 केवीए तार पानी के संपर्क में आ जाने के कारण ब्रेक डाउन में चला गया है. इस वजह से सारी फीडर की बिजली गुल हो गयी है़ जानकारी के अनुसार, सारी फीडर को बिजली जितवारपुर पावर सब स्टेशन के माध्यम से 11 केवीए तार के द्वारा दी जाती है. शनिवार की सुबह करीब 9 : 30 बजे से इस फीडर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी है. इस वजह से सारी, नागरबस्ती, बेगमपुर, सतमलपुर समेत कई क्षेत्रों में अंधेरा कायम हो गया है़ वहीं करीब 800 से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गयी है़ बता दें कि शहर के पुराने लचका पुल के ठीक बगल से यह 11 केवीए तार नदी के ऊपर से होकर गुजरी है़
पोल भी कई साल पूर्व में लगाया गया था़ नदी की चौड़ाई अधिक होने के कारण 11 केवीए तार काफी लटक गया था़ इस कारण से वह शनिवार को जल स्तर में हुई वृद्धि के कारण पानी के संपर्क में आ गया़ एसडीओ शहरी मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि तार को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी़ मोहनपुर पावर सब स्टेशन में ब्रेकर लगाया गया़ इस वजह से टाउन थ्री की बिजली भी घंटों ठप रही. करीब दोपहर डेढ़ बजे से टाउन थ्री फीडर में ब्रेकर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गयी, जो देर शाम तक जारी रही है़
वारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र स्थित सारी फीडर का 11 हजार बिजली तार शनिवार को बूढ़ी गंडक नदी में सट गया. इससे दिन के 11 बजे से बिजली आपूर्ति ठप रही. बता दें कि सारी फीडर बंद होने से सतमलपुर, हांसा, सारी बेगमपुर, नागरबस्ती, एकद्वारी, मन्नीपुर भगवती स्थान, चारो लभ्ट्टा, परोरिया, शेखोपुर, दौलतपुर समेत अन्य गांवों में अंधेरा छा गया है. सारी जेइ गौरव कुमार ने बताया कि नदी का पानी बिजली के तार में सट जाने से आपूर्ति बंद कर दिया गया है. पोल का उच्चीकरण कर बिजली चालू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement