Advertisement
तीन शातिर गिरफ्तार
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियां रघुकंठ के पास शुक्रवार की रात अपराध की योजना बना रहे तीन शातिरों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़ाये अपराधियों में इससे पहले इसी थाना क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम दे चुके शीतलपट्टी के कुंदन यादव व रायपुर केशोपट्टी के नरेश पासवान […]
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियां रघुकंठ के पास शुक्रवार की रात अपराध की योजना बना रहे तीन शातिरों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़ाये अपराधियों में इससे पहले इसी थाना क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम दे चुके शीतलपट्टी के कुंदन यादव व रायपुर केशोपट्टी के नरेश पासवान व लगुनियां रघुकंठ के मिथलेश कुमार शामिल हैं.
शनिवार को थाना में प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी मो तनवीर अहमद ने बताया कि कुंदन पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था. उन्होंने कहा, एसपी की ओर से लगुनियां रघुकंठ के पास अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली.
सूचना मिलते ही डीएसपी मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति, सचिंद्र प्रसाद सिंह, सेक्टर मोबाइल के नवीन कुमार सुमन, रामाधार यादव, मो फिरोज खां व विजय शंकर पासवान मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने बताया कि जमुआरी नदी पर बने पुल के उस पार सभी अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे. तभी पुलिस ने सभी की तलाशी ली. इस दौरान शातिर कुंदन यादव के पास से एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement