समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलमंडल में एक बार फिर जल स्तर बढ़ने से ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के हायाघाट में नदी का जल स्तर शुक्रवार की दोपहर एक बजे से खतरे के निशान से ऊपर हो गया है. इससे रेल पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है. इस रेलखंड पर यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों का परिचालन तत्काल बंद करा दिया गया है.
इससे दरभंगा आने जानेवाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. उन्हें अब बस व दूसरे वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं रेल अधिकारी इस रेलखंड की मॉनीटरिंग में जुट गये हैं.परिचालन बंद होने से समस्तीपुर से दरभंगा जानेवाली ट्रेनों कर परिचालन मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होकर किया जा रहा है.