17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन पंजी से छात्रों का मिलान करें एचएम

निर्देश. पंजीयन के नियमों से अवगत हुए प्राचार्य समस्तीपुर : आरएमबी इंटर विद्यालय के सभागार में शुक्रवार को बिहार माध्यमिक परीक्षा 2018 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के पंजीयन को लेकर विशेष बैठक डीपीओ माध्यमिक संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक दो सत्रों में आयोजित की गयी. प्रथम सत्र में राजकीयकृत माध्यमिक, उच्च […]

निर्देश. पंजीयन के नियमों से अवगत हुए प्राचार्य

समस्तीपुर : आरएमबी इंटर विद्यालय के सभागार में शुक्रवार को बिहार माध्यमिक परीक्षा 2018 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के पंजीयन को लेकर विशेष बैठक डीपीओ माध्यमिक संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक दो सत्रों में आयोजित की गयी.
प्रथम सत्र में राजकीयकृत माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व अल्पसंख्यक विद्यालय एवं दूसरे सत्र में उत्क्रमित माध्यमिक, अनुदानित, प्रस्वीकृत व अन्य विद्यालयों के एचएम को बोर्ड के द्वारा दिये गये निर्देश से अवगत कराते हुए निर्धारित सीट एवं नियमसंगत व वैध छात्र-छात्राओं का पंजीयन कराने का निर्देश डीपीओ के द्वारा दिया गया.
डीपीओ ने कहा कि विद्यालय के प्रधान प्रत्येक छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों की जांच नामांकन पंजी व अन्य शैक्षणिक अभिलेखों से अवश्य करे. किसी प्रकार की चूक होती है तो जबावदेही संबंधित विद्यालय के एचएम की होगी. उन्होंने बताया कि 16 से पंजीयन आरंभ होना है. पंजीयन शुल्क ई-चालान के माध्यम से एसबीआइ के किसी भी शाखा में जमा कर सकते हैं. डीपीओ ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ विद्यालयों द्वारा किसी कोचिंग संस्थान, निजी विद्यालय के या अन्य स्वतंत्र छात्र-छात्राओं को अपने विद्यालय से नियमित रूप से नामांकित दिखाकर पंजीकृत करा लिया जाता है. इस स्थिति में अनियमितता से संबंधित बातें उजागर होती है जो नियमों के विरुद्ध है. मौके पर एचएम शाह जफर इमाम, मो. वल्ली उल्लाह, स्टेनो मणिकांत झा, प्रीतम कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें