सड़क हादसे. बलरामपुर व मिहसारी महावरी चौक की घटना
Advertisement
दो बच्चों की मौत, सड़क जाम
सड़क हादसे. बलरामपुर व मिहसारी महावरी चौक की घटना उजियारपुर : पतैली पश्चिमी पंचायत के बलरामपुर गांव में सोमवार की रात ट्रैक्टर से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गयी, वहीं एक महिला जख्मी हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. साथ […]
उजियारपुर : पतैली पश्चिमी पंचायत के बलरामपुर गांव में सोमवार की रात ट्रैक्टर से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गयी, वहीं एक महिला जख्मी हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. इस संबंध में मृतक के पिता गोनू सहनी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें बताया गया है कि सोमवार की रात बच्चा भोला कुमार उर्फ गोलू एक वर्ष अपने घर के आंगन में खाट पर सो रहा था. उसी दरम्यान पड़ोसी ने जानबूझ कर फूस के घर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गयी. एक महिला जख्मी हो गयी है. इस मामले में गांव के ही दो लोगों को आरोपित किया गया है. इसमें चालक अमरेश सहनी व महेश सहनी शामिल हैं.
थानाध्यक्ष मो खुशबुद्दीन ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दूसरी घटना मिहसारी महावीर चौक के समीप घटित हुई है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को करीब एक बजे दिन में बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना के नंबर चमथा गांव निवासी रघुवीर राय के तीन वर्षीय पुत्र धर्मनाथ राय अपनी मां रीता देवी के साथ उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर पंचायत के वार्ड 13 स्थित अपने नाना घुनेश्वर राय के घर रक्षाबंधन के अवसर पर आया था. मंगलवार को टेंपो पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान मिहसारी महावीर चौक से आगे बढ़ते ही तेज रफ्तार टेंपो एक गड़्ढे में लुढ़क गया. इससे अपनी मां की गोद में बैठा उक्त बच्चा नीचे गिर गया. जहां टेंपो का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया. इससे बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने करीब एक घंटे तक समस्तीपुर-दलसिंहसराय पथ के बाबुपोखर चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साये लोगों को समझा कर शांत कराया. बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement