21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करों के खिलाफ योजनाबद्ध छापेमारी करें

क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिये कई निर्देश, कुर्की जब्ती व केस को तेजी से निबटायें थानाध्यक्ष समस्तीपुर : जिले के थानाध्यक्षों समेत पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी दीपक रंजन ने मंगलवार को क्राइम मीटिंग की. उन्होंने थानों में लंबित पड़े कुर्की जब्ती और पुराने केस की फाइलों के निबटाने में तेजी लाने का निर्देश […]

क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिये कई निर्देश, कुर्की जब्ती व केस को तेजी से निबटायें थानाध्यक्ष

समस्तीपुर : जिले के थानाध्यक्षों समेत पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी दीपक रंजन ने मंगलवार को क्राइम मीटिंग की. उन्होंने थानों में लंबित पड़े कुर्की जब्ती और पुराने केस की फाइलों के निबटाने में तेजी लाने का निर्देश थानेदारों को दिया. अनुसंधान अधिकारियों को बुलाकर कांडों की रिव्यू भी की. शराब तस्करों को चिह्नित कर उस पर नकेल कसने को कहा. एसपी ने कहा कि पुराने मामलों को सलटाने में थानेदार तेजी दिखायें. उन्होंने कहा कि संबंधित इलाकों में थानाध्यक्ष रात्रि गश्ती तेज करें,
साथ ही खुद भी गश्ती का निरीक्षण करें. बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों को जुर्माना व हिदायत देकर छोड़ने को कहा. गर्ल्स कॉलेज व हाइ स्कूलों के आसपास लफंगों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. दूसरे सत्र में उन्होंने पुलिस सभा की. पुलिस सभा में जिलेभर से आये पुलिस कर्मियों व पदाधिकारियों ने अपनी समस्या रखी. थानेदारों ने थाने का बैरक, कैंपस में जलजमाव की समस्या, पुलिसकर्मियों की कमी समेत कई समस्याओं की शिकायत एसपी से की. एसपी ने सभी मामले का निबटान करने के लिए संबंधित अधिकारियों से समस्याओं को निबटाने के लिए बात करने का आश्वासन दिया. इस दौरान एडिसनल एसपी अमीर जावेद, डीएसपी मो. तनवीर अहमद आदि मौजूद थे.
फरियादियों की शिकायत पर थानेदारों की ली क्लास
एसपी ने मंगलवार को एक दर्जन से अधिक लोगों की शिकायत सुनीं. बंगरा के कई लोगों ने थानाध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाया. फरियादियों ने कहा कि थानेदार प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर रहे हैं. इस पर एसपी ने तुरंत फोन लगाकर थानाध्यक्ष से पूछताछ की और फटकार लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. वहीं अन्य कई मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें