समस्तीपुर : बिहार संपर्क सुपर फास्ट ट्रेन के पेंट्रीकार संचालक का लाइसेंस रेल मंत्रालय ने सोमवार को रद्द कर दिया है. यह जानकारी इस्ट सेंट्रल रेलवे के सीनियर कॉमर्सियल मैनेजर कैटरिंग राजकिशोर ने दी. बता दें कि इस ट्रेन के पेंट्रीकार के परोसे गये खाना में कीड़ा निकला था, जिसे शुक्रवार को प्रभात खबर में प्रकाशित किया गया था.
मंत्रालय ने मामले को काफी गंभरता से लेते हुए यह कदम उठाया है. ट्रेन की पेंट्रीकार में पिछले दो सालों में 50 से ज्यादा बार जांच के बाद विसंगति पाये जाने पर जुर्माना के तौर पर करीब चार लाख रुपये से ज्यादा की राशि वसूली गयी. उच्चस्तरीय जांच में पेंट्रीकार संचालक एमएस आरके एसोसिएट एंड होटेलियर्स प्राइवेट लिमिटेड को दोषी पाया गया. रिपोर्ट मिलने पर मंत्रालय ने संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.
लाइसेंस रद्द होने से फिलहाल यात्रियों को होगी परेशानी : इस प्रमुख ट्रेन की पेंट्रीकार का लाइसेंस रद्द हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी होगी. हालांकि, इससे निबटने के लिए रेलवे ने फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है. सफर के दौरान आइआरसीटीसी के कर्मचारी यात्रियों को कैटरिंग की सुविधा देगी. खानपान की आपूर्ति रिफ्रेशमेंट रूम व फूड प्लाजा से की जायेगी. वहीं नये सिरे से इस ट्रेन के पेंट्रीकार संचालन के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
यात्री को दी थी धमकी
बीते बुधवार की रात बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन के पेंट्रीकार के कर्मियों द्वारा रेलयात्रियों को परोसे गये खाना में कीड़ा निकला था. यात्री मो आजाद अली ने खाना की तसवीर लेने के बाद उसे मैनेजर को दिखाया था. मैनेजर ने सबूत मिटाने के लिए खाना को ट्रेन से बाहर फेंक दिया था व उक्त यात्री को धमकी भी दिया था.
यात्रियों को होगी थोड़ी परेशानी
पेंट्रीकार संचालक द्वारा यात्री को परोसे गये खाना में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया था. जांच में दोषी पाये जाने पर संचालक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. हालांकि, इससे यात्रियों को थोड़ी बहुत परेशान होगी. यह कदम यात्रा के दौरान अच्छी खानपान की सुविधा मिल सके इसके मद्देनजर उठाया गया है.
वीरेंद्र कुमार, सीनियर डीसीएम, समस्तीपुर मंडल