हो सकता है बड़ा हादसा
समस्तीपुर : शर्टकर्ट जाने के लिए अब आमलोग मौत की लाइन पार कर रहे है. शहर के थानेश्वर मंदिर के समीप बने रेलवे फुट ओवर ब्रिज का ग्रील तोड़ कर लोग बड़े आराम के साथ रेलवे ट्रैक पार कर काली मंदिर की ओर जा रहे है. साथ ही स्टेशन जाने के लिए भी बेपरवाह लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे है. वही ताजपुर रोड़ में पीड़ स्थान के निकट भी रेलवे के द्वारा बनाए गए चहारदीवारी को तोड़ रोजाना दर्जनों लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करते हैं. यहां कोई खड़ी ट्रेनों के नीचे से गुजरता है
तो कोई दो डिब्बों के बीच खाली जगह से होकर. ऐसे में कोई भी बडा हादसा हो सकता है. इसके बावजूद रेलवे के अफसर और आरपीएफ के जवान अनजान से बने हैं. शायद किसी बड़े हादसे के बाद ही इनकी आंखें खुलेंगी. ज्ञात हो कि शहर को समस्तीपुर मुजफफरपुर रेलखंड़ ने दो भागों में विभक्त कर रखा है. शहर के लोग सामान की खरीदारी व अन्य कामों से रोजाना दिन में कई बार रेल ट्रैक पार कर आतेझ्रजाते हैं. रेलवे ने करोड़ खर्च कर एफओबी का निर्माण कराया ताकी यहां सुरक्षा और सुविधाएं बढ़ाई जा सके. लेकि न अब एफओबी में लगे ग्रील को तोड़ कर रोजाना दर्जनों लोग पैदल रेलवे लाइन अपनी जान जोखिम में डालकर पार करते हैं. यदि ट्रेन चली आए तो बडी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है. रेलवे लाइन पार करना अपराध है, लेकिन यहां यह अपराध रोजाना दर्जनों लोग करते हैं. बावजूद इसके रेलवे व आरपीएफ यह सब देखकर अनजान बनी है. इस ग्रील से निकल रहे एक छात्र को जब रोकने का प्रयास किया गया तो उसने चौंकाने वाला जबाव दिया मौत को आने से कोई नहीं रोक सकता, फिर चाहे कोई कितने जतन कर ले, मौत अपना रास्ता बना ही लेती है. यह सुनकर एफओबी से गुजर रहे लोग अचंभित हो गए.