दलसिंहसराय : विजुअल आर्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में एक निजी विद्यालय में चल रहे 11 दिवसीय समर आर्ट कैंप के सातवें दिन बच्चों ने मूर्तिकला के गुर सीखे. प्रख्यात चित्रकार मो सुलेमान के नेतृत्व में प्रशिक्षु बच्चों ने मुखौटा, पशु पक्षियों, देवी देवताओं, बरतन, पलंग, झोपड़ी, पेड़-पौधों व मुखकृतियों को बना कर उनके बनाने का गुर सीखा़ मो सुलेमान ने कहा कि मिट्टियों के बने मूर्तिकला से किसी देश की सभ्यता संस्कृति के उन्नत होने का पता चलता है.
कलात्मक गुणों से मानव एक कामयाब इनसान भी बनता है़ मौके पर नपं उपाध्यक्ष चंदन प्रसाद, रमाकांत मोदी, इशरत जहां, चंद्रमा देवी, डॉली कुमारी, रिया रानी, प्रणव प्रकाश, छवि प्रकाश समेत अन्य थ़े
शाहपुर पटोरी : पंचायत लोक शिक्षा केंद्र जोड़पुरा के प्रांगण में चकधूम-चकधूम समर कैंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राएं, प्रेरकों, टोला सेवक शिक्षा स्वयंसेवक तालिम मरकज के सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ राजेश्वर राम ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम को पंसस कंचन कुमारी, उपमुखिया शिवनाथ साह, एचएम तपन कुमार दास, केआरपी रश्मि रंजन, बीपीसी मोहन कुमार मेहता सहित कई लोगों ने संबोधित किया. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में छह से 14 वर्ष आयु वाले बच्चों एवं 18 से 35 आयु वाली माताओं को कई तरह का प्रशिक्षण दिया जाना है. केआरपी रश्मि रंजन ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य छह कॉर्नर बनाया गया है. इसमें सभी टोला सेवक, शिक्षा स्वयंसेवी व प्रेरकों का अलग-अलग कॉर्नर में कार्यक्रम बांटा गया है. पहला कॉर्नर कबाड़ से जुगाड़ के प्रभारी बबलू को बनाया गया है. चमत्कार का परदाफाश का प्रभार संतलाल चौधरी को दिया गया है. रसोई में विज्ञान के प्रभारी कुमार नीलू को बनाया गया है. अंक अक्षर से आकृति निर्माण का प्रभारी मनोज मांझी को बनाया गया है. सृजनशीलता के प्रभारी अरुण कुमार चौधरी को बनाया गया है. खेल व संगीत के प्रभारी रीना रजक को बनाया गया है.
कार्यक्रम के दौरान बच्चे मनोयोग पूर्वक सीखेने प्रति उत्साहित नजर आये. मौके पर स्मिता कुमारी, जगदीश प्रसाद, राम इकबाल राय, गजाला प्रवीण, इंदू कुमारी, रूबी नजराना, अफसाना प्रवीण, सोनी कुमारी, सुनी खातून, मनोज कुमार मालाकार, मो मनौब्बर कादरी, मो अलीम, शरदेंदु कुमार, रेहाना खातून सहित प्रखंड के कई वरीय प्रेरक, प्रेरक, टोला सेवक, तालिम मरकज के सदस्य मौजूद थे.