14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरे से पटे शहर के नाले

अनदेखी. शहर में बारिश पूर्व नहीं हो सकी नालों की सफाई शहरवासियों की बढ़ेगी परेशानी समस्तीपुर : बारिश नजदीक है़ किसी भी दिन झमाझम बारिश शुरू हो सकती है़ फिर भी नालों की सफाई को लेकर नगर परिषद तनिक भी गंभीर नहीं है़ कई मोहल्ले ऐसे हैं, जहां के नालों की सफाई शुरू ही नहीं […]

अनदेखी. शहर में बारिश पूर्व नहीं हो सकी नालों की सफाई

शहरवासियों की बढ़ेगी परेशानी
समस्तीपुर : बारिश नजदीक है़ किसी भी दिन झमाझम बारिश शुरू हो सकती है़ फिर भी नालों की सफाई को लेकर नगर परिषद तनिक भी गंभीर नहीं है़ कई मोहल्ले ऐसे हैं, जहां के नालों की सफाई शुरू ही नहीं हुई़ नाले गंदगी से पटे हैं और बजबजा रहे हैं. आलम यह है कि आम दिनों में इन नालों से पानी तेजी से नहीं निकल पा रहा है, तो बारिश का पानी कैसे निकल पायेगा़ ऐसी दशा में लोगों को अभी से ही जलप्लावन का भय सताने लगा है़
इधर, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार का कहना मुख्य नालों को जेसीबी के माध्यम से सफाई करायी जा रही है़ ताजपुर रोड, मोहनपुर रोड में सफाई करायी जा चुकी है़ फिलवक्त नीम चौक से मुख्य नालों की सफाई की जा रही है़ इससे इतर शहर के कई क्षेत्रों में बने नाले सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है़ सिविल कोर्ट के पीछे वाली गली का नाला हो या बीएड कॉलेज रोड का नाला सफाई न होने से नाला जगह-जगह गंदगी से पटा है़ नाला पॉलीथिन, सड़े-गले कपड़े, कूड़े-करकट से भरा है़ लोगों का कहना है कि जेसीबी व सफाई कर्मियों व मजदूरों से जैसे-तैसे नाले की सफाई का काम कराया जा रहा है़
आद्रा में 15 दिन तक सामान्य बारिश के आसार : माॅनसून के सक्रिय होने की सूचना के बाद लोगों ने आसमान की ओर निहारना शुरू कर दिया है़ लोग अब गरमी से निजात पाना चाहते हैं. हालांकि, किसानों का मत है कि अभी मृगसिरा नक्षत्र चल रहा है़ इसका तपना ही उचित है, खेती को अभी बारिश की दरकार भी नहीं है़ इधर, ज्योतिषशास्त्र के ज्ञाताओं ने बताया कि 22 तारीख दिन गुरुवार को दिन में 12 बजकर 13 मिनट पर सूर्य भगवान आद्रा नक्षत्र में प्रवेश कर जायेंगे़ इस कारण आद्रा के शुरुआती दौर में बारिश पड़ने की संभावना है. हालांकि, इस नक्षत्र के 15 दिनों में सामान्य बारिश होने के आसार दिख रहे हैं. सभी आगामी 10 नक्षत्र वर्षा के कारक हैं. बारिश की गणना इसी नक्षत्र से की जाती है़ अभी गरमी से अगले 15-20 दिनों तक निजात नहीं मिलने वाली है़ अगले नक्षत्र में अच्छी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं.
हल्की बारिश में ही तीन फीडर हुए ब्रेकडाउन
सोमवार को हल्की बारिश क्या हुई, एक साथ तीन फीडर ब्रेक डाउन हो गये. तेज हवा के साथ हल्की बारिश के कारण टाउन वन, टाउन थ्री एवं सारी फीडर ब्रेक डाउन में चले गये. मौसम जब साफ हुआ, तो बिजली आपूर्ति देते ही ब्रेक डाउन की समस्या उत्पन्न हो गयी. मानव बल घंटों पेट्रोलिंग में जुटे रहे. तीनों फीडर को चालू करने की हरसंभव कोशिश की जा रही थी. विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार जल्द ही तीनों फीडर की आपूर्ति को सुचारु कर दिया जायेगा. उधर, छोटे बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था. बारिश के दौरान बच्चों की धमाचौकरी देखते ही बनती थी. घर से निकलकर बच्चे छत पर बारिश की पानी का आनंद उठा रहे थे. वर्षा के पानी में नहाकर खुशी का इजहार कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें