7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्पूरीग्राम में व्यवसायी को गोलियों से भूना

दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के कर्पूरीग्राम गांव में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने गिट्टी व्यवसायी ठाकुर उमाशंकर सिंह उर्फ गब्बर सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया. उनकी मौत पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. गब्बर के शरीर में 11 गोलियां लगी […]

दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के कर्पूरीग्राम गांव में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने गिट्टी व्यवसायी ठाकुर उमाशंकर सिंह उर्फ गब्बर सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया. उनकी मौत पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. गब्बर के शरीर में 11 गोलियां लगी हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पांच गोलियां लगी हैं. पुलिस ने मौके से नाइन एमएम पिस्टल के दो खोखे भी बरामद किये हैं. दो की संख्या में अपराधी एक कार पर सवार हो कर आये थे. घटना के बाद अपराधी ताजपुर की ओर फरार हो गये.
कर्पूरीग्राम में व्यवसायी…
इधर, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को समस्तीपुर-ताजपुर पथ को कर्पूरीग्राम दुर्गा स्थान व कर्पूरीग्राम मोड़ के पास जाम कर दिया. टायर जला कर आगजनी की. इसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान रोसड़ा में आये राज्यपाल की सुरक्षा ड्यूटी से लौट रहे ताजपुर पुलिस की जीप पर लोगों ने हमला बोल दिया. पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. जीप से कूद कर भाग रहे जमादार भरत पासवान की पिस्टल छीन ली.
साथ ही एक दैनिक अखबार के फोटोग्राफर का कैमरा तोड़ दिया. उसकी जमकर पिटाई भी कर दी. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचायी. हालांकि, बाद में लोगों ने पिस्टल लौटा दिया. इस दौरान जीप पर बैठे अन्य पुलिसकर्मियों ने जीप से कूद कर खुद को सुरक्षित किया. बाद में सदर एसडीओ केडी प्रौज्जवल व एएसपी आमिर जावेद के हस्तक्षेप पर लोगों ने जाम समाप्त किया.
बताया जाता है कि गब्बर रात घर के बदले दुर्गा स्थान के पास स्थित एक मोबाइल टावर परिसर में सोये हुए थे. रात करीब 12 बजे एक कार पर सवार दो अपराधी आये. दोनों गिट्टी कारोबारी गब्बर से उनके भतीजे सन्नी के बारे में पूछने लगे. लोगों का कहना है कि पूछताछ के क्रम में अपराधियों से गब्बर की बकझक हो गयी. इसी पर एक अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. उनके शरीर में आधा दर्जन से अधिक गोलियां लगीं. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी कार से ताजपुर की ओर फरार हो गये.
गोली की आवाज पर जुटे स्थानीय लोगों ने घायल कारोबारी को एक निजी क्लीनिक में भरती कराया, जहां से डॉक्टरों ने पारस हॉस्पिटल पटना रेफर कर दिया. रात में लोग उन्हें पटना ले गये, लेकिन पारस के कर्मियों ने भरती नहीं किया. बाद में घायल को एक अन्य निजी क्लीनिक में भरती कराया गया. जहां सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हो पायी है.
व्यवसायी को मारीं 11 गोलियां पटना के अस्पताल में मौत
आक्रोशित लोगों ने किया समस्तीपुर-ताजपुर पथ जाम
राज्यपाल की सुरक्षा डयूटी से लौट रहे जमादार की पिस्टल छीनी
लोगों ने पुलिस जीप को भी किया क्षतिग्रस्त, फोटोग्राफर को पीटा
का कैमरा तोड़ा, जमकर पीटा
मौके से नाइन एमएम पिस्टल के दो खोखे बरामद
व्यवसायी के भतीजे सन्नी को खोज रहे थे अपराधी
मरने से पूर्व गब्बर ने गोली चलानेवाले दो अपराधियों का नाम बताया है. पुलिस उक्त दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
आमिर जावेद,एएसपी, समस्तीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें