हादसा. विभूतिपुर प्रखंड के आलमपुर व खदियाही गांव में गिरा ठनका
Advertisement
दो की हुई मौत, पांच लोग झुलसे
हादसा. विभूतिपुर प्रखंड के आलमपुर व खदियाही गांव में गिरा ठनका समस्तीपुर/ विभूतिपुर : जिले में बुधवार दोपहर आयी बारिश के दौरान ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में पांच लोग झुलस गये. सभी घायलों का उपचार सदर व ताजपुर के रेफरल अस्पताल में चल रहा है. विभूतिपुर के […]
समस्तीपुर/ विभूतिपुर : जिले में बुधवार दोपहर आयी बारिश के दौरान ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में पांच लोग झुलस गये. सभी घायलों का उपचार सदर व ताजपुर के रेफरल अस्पताल में चल रहा है. विभूतिपुर के आलमपुर में ठनका गिरने से बाप की मौत हो गयी, जबकि बेटे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. खदियाही में भी ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दूसरी ओर ताजपुर थाने के सीमावर्ती पातेपुर थाने के कृष्णवाड़ा में ठनका गिरने से चार लोग झुलस गये. सभी घायलों को ताजपुर के रेफर अस्पताल में भरती कराया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर विभूतिपुर थाने के आलमपुर गांव में बुधवार दोपहर वर्षा के दौरान ठनका गिरने से कृषक बबलू महतो की मौत हो गयी, जबकि उनके पुत्र अमरजीत कुमार झुलस गये. अमरजीत को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना उस समय हुई जब दोपहर आयी तेज वर्षा के दौरान बाप बेटे आलमपुर चौर स्थित खेत पर काम कर रहे थे. घटना की सूचना पर गांव में मातम छा गया है. इस बीच सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है. लाश जब्त कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि कृषक बबलू महतो अपने पुत्र अमरजीत कुमार (14) के साथ दोपहर आलमपुर चौर स्थित खेत पर काम कर रहे थे. इसी दौरान तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. दोनों बाप-बेटे वर्षा के दौरान खेत में ही फंस गये. ग्रामीणों ने बताया कि तेज वर्षा के दौरान ही बाप-बेटे के शरीर पर ठनका गिर पड़ा. लोगों ने बताया कि बबलू महतो की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि अमरजीत को ग्रामीणों ने विभूतिपुर पीएचसी में भरती कराया.
जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अमरजीत का उपचार करने वाले डॉ बीपी राय ने बताया कि किशोर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दूसरी ओर खदियाही गांव के हरेकृष्ण महतो के पुत्र विजय कुमार(16)की मौम ठनका गिरने से हो गयी. लोगों ने बताया कि वह खेत से घुम कर घर आ रहा था. इसी दौरान मुसहरी टोला के पास वह ठनका के चपेट में आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं चांदसुरारी गांव में परमानंद राय की गाय ठनके से मर गयी.
आलमपुर गांव में पिता की मौत, पुत्र जख्मी
ठनका से चार झुलसे
पातेपुर के कृष्णवाड़ा गांव में बुधवार दोपहर मकई खेत में काम कर रहे तीन मजदूर व भू-स्वामी ठनका गिरने से झुलस गये. सभी लोगों को ताजपुर रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी जख्मी एक मकई के खेत में काम कर रहे थे. तेज बारिश के साथ ठनका गिरने से उसकी चपेट में आ गये. जख्मी मजदूरों में नंद कुमारी देवी (65) ललिता देवी (36), फूलो सदा (35), माला देवी ( 35) शामिल हैं.
बारिश के बाद तीन डिग्री नीचे लुढ़का पारा जिले में कहां कितनी हुई बारिश
प्रखंड का नाम वर्षापात प्रखंड का नाम वर्षापात
समस्तीपुर 14.2 वारिसनगर 3.6
पूसा 4.4 विद्यापतिनगर 5.2
कल्याणपुर 5.0 रोसड़ा 4.8
खानपुर 4.2 विभूतिपुर 4.2
ताजपुर 7.4 हसनपुर 27.2
सरायरंजन 4.6 सिंघिया 1.2
नोट : वर्षापात मिली मीटर में.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement