21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारात से लाैट रहे युवक काे मारी गोली, मौत

बारात से लाैट रहे युवक काे मारी गोली, मौत

सहरसा-दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित बलुआहा पुल पर नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना काे अंजाम पिता ने वार्ड के ही युवक पर लगाया आरोप सहरसा. महिषी थाना क्षेत्र के सहरसा-दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित बलुआहा पुल पर सोमवार की सुबह बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने बारात से लौट रहे एक बाइक चालक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं बाइक चालक को गोली लगते ही बाइक पर सवार अन्य युवक गिरकर जख्मी हो गया. अपराधियों ने बाइक चालक को गोली उसके सीने में मारी. वहीं कुछ लोगों के अनुसार मृतक के सीने के साथ-साथ गाल पर भी गोली मारी गयी है. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची महिषी थाना की पुलिस गोली लगे युवक को उठाकर महिषी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लायी. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करते पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि घायल युवक को इलाज के लिए महिषी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा वार्ड नंबर 4 रजवाड़ा निवासी सुचेन प्रसाद यादव के 22 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार यादव के रूप में हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक 6 भाई बहनों में तीसरे स्थान पर था. मृतक के पिता सुचेन यादव ने बताया कि उनका बेटा शनिवार की शाम अपनी बड़ी बहन सुनीता कुमारी के ससुराल सौरबाजार थाना क्षेत्र के मुसहरनियां गांव गया था. वहीं से रविवार को अपनी मां को फोन किया कि वह अपने एक दोस्त की शादी में बारात जा रहा है. उसके बाद वह वहीं से अपने दोस्त की शादी में अपने बहनोई की बाइक से डरहार बारात चला गया. उसके बाद सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे सूचना मिली कि उसको किसी ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. वहीं बेटे की मौत पर उन्होंने आशंका जतायी है कि कुछ दिन पूर्व मेरी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी का अपहरण उसी वार्ड के उपेंद्र यादव का पुत्र रतन यादव और उसके कुछ दोस्तों ने मिलकर कर लिया था. जिसकी शिकायत सदर थाना में भी की थी. वहीं अपहरण के चार पांच दिन बाद पुलिस ने मेरी बेटी को बरामद कर घर पहुंचा दिया था. जिसके बाद मेरी बेटी को ले जाने वाला रतन कुमार व सौरबाजार का रहने वाला उसका दोस्त विपिन कुमार यादव और मुहल्ले के ही दो लोगों ने मेरे बेटे विनोद को एक महीना के अंदर अंजाम भुगतने का धमकी दी थी. वहीं उसी मामले में रतन के चाचा ने भी धमकी दी थी. वहीं मृतक के शव के साथ सदर अस्पताल सहरसा पहुंचे महिषी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि घटना को लेकर हर पहलुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें