शमशान घाट जाते समय बाइक सवार युवक ने मारा धक्का ग्रामीणों ने बाइक सवार युवक को बनाया बंधक, पुलिस कर रही कार्रवाई सौरबाजार . पिता का अंतिम संस्कार करने जा रहे युवक की सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी है. घटना बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर सौरबाजार थाना क्षेत्र में अर्रहा गांव के पास सोमवार शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सुहथ पंचायत के वार्ड नंबर 4 अर्रहा गांव निवासी लगभग 55 वर्षीय घुरण साह का निधन लंबी बीमारी के कारण हो गया. जिसके बाद मृतक के ज्येष्ठ पुत्र 30 वर्षीय चलितर साह अपने पिता का अंतिम संस्कार करने जा रहा था. शव को लेकर अपने परिजनों के साथ शमशान घाट जाने के दौरान बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर अर्रहा गांव में जनता राइस मिल के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार युवक ने उसे धक्का मारकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार रोककर जख्मी चलितर साह को अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान कुछ घंटे में ही उसने दम तोड दिया. इधर पिता को उनके छोटे भाई सुशील साह ने मुखाग्नि दी. पिता के बाद पुत्र की मौत से परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के पररिया गांव निवासी बाइक सवार युवक को बंधक बना लिया था. खबर लिखे जाने तक ग्रामीण, पुलिस और धक्का मारने वाले युवक के परिजनों से समझौता के लिए बातचीत चल रही थी. मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि पिता का अंतिम संस्कार करने जा रहे एक युवक की सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. ग्रामीणों द्वारा धक्का मारने वाले बाइक सवार युवक को बंधक बना लिया गया है. उसे ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराने की दिशा में काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

