13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रत्नेश सादा की शानदार जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा की ऐतिहासिक एवं लगातार चौथी बार शानदार जीत के बाद एनडीए नेताओं में जश्न का माहौल है.

नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया मिलन समारोह का आयोजन

पतरघट. विधानसभा चुनाव में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा की ऐतिहासिक एवं लगातार चौथी बार शानदार जीत के बाद उत्साहित एनडीए नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जश्न मनाते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर आतिशबाजी की गयी. इस दौरान प्रखंड भाजपा कार्यालय धबौली में एनडीए से जुड़े पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा, जदयू सहित एनडीए घटक दलों के पदाधिकारी, पंचायत जनप्रतिनिधियों तथा कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रुद्रानंद कुमार सिंह ने की. समारोह का शुभारंभ विजय उत्सव के तौर पर किया गया. जहां मौजूद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर, जलेबी खिलाकर मुंह मीठा कराया और एक दूसरे को शानदार जीत की बधाई दी.

एनडीए सरकार पर जनता का भरोसा व पूर्ण विश्वास मजबूत हुआ है : रुद्रानंद

इस दौरान पूरा परिसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और रत्नेश सादा जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हो उठा. समारोह में वक्ताओं ने कहा कि सोनवर्षा की यह जीत जनता के अपार विश्वास, संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है. उन्होंने कहा कि इस शानदार जीत ने साबित कर दिया है कि जनता विकास और सुशासन के पक्ष में है. समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रुद्रानंद कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार पर जनता का भरोसा तथा पूर्ण विश्वास लगातार मजबूत हुआ है. यह जीत विकास और सेवा की राजनीति की जीत है तथा आगे भी क्षेत्र में जनसमस्याओं के समाधान के लिए संयुक्त प्रयास जारी रहेगा.

मौके पर मुख्य रूप से मौजूद जदयू के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि रत्नेश सादा ने लगातार चार बार जीत दर्ज कर इतिहास रचा है. यह हम सबों के लिए गौरवपूर्ण क्षण है और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी प्राथमिकता में शामिल रहेगी, जबकि भाजपा नेता रितेश कुमार झा के कहा कि एनडीए सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के विकास के लिए समर्पित है और आने वाले वर्षों में सोनवर्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य देखने को मिलेगा. मौके पर कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रूद्रानंद सिंह, चंद्रशेखर सिंह, नृपेंद्र सिंह, शंभु शरण सिंह भदोरिया, रामनिवास सिंह, संजीव गुप्ता उर्फ भोला मोदी, अमित साह, रोहित कुमार, ज्योतिष झा, लालमणि मेहता, सोना सुधीर, अमित कुमार, रवि शंकर गुप्ता, बाबू साहब सिंह, आशीष सिंह, सत्यम कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, मनीष कुमार, बिट्टू कुमार, सुभाष ठाकुर के साथ-साथ विभिन्न पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष, बूथ कमेटी सदस्य, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में भाजपा एवं एनडीए समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel