10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइटी सहायक व कार्यपालक सहायक के सामूहिक हड़ताल पर जाने से काम काज ठप

सामूहिक हड़ताल पर जाने से काम काज ठप

बनमा ईटहरी . सेवा नियमित, वेतनमान समेत विभिन्न मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों का आंदोलन जारी हो गया. बिहार राज्य आइटी कर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर बनमा प्रखंड सह अंचल के सभी आइटी सहायक व कार्यपालक सहायक सामूहिक हड़ताल पर चले गये हैं. आइटी सहायक व कार्यपालक सहायक को सामूहिक अवकाश पर चले जाने से आरटीपीएस, राजस्व, मनरेगा, खाद्यान्न, कृषि विभाग, बिजली विभाग समेत विभिन्न विभागों का कार्य काफी प्रभावित हुआ. शनिवार को अंचल व प्रखंड मुख्यालय में आरटीपीएस काउंटर खाली-खाली सा दिखा. पंचायत से जाति, आय, आवासीय बनाने आ रहे लोग बैरंग वापस लौट रहे हैं. ऑनलाइन से संबंधित कार्य बिल्कुल ठप रहा. दुर्गा पूजा के बाद कार्यालय खुलते ही आइटी सहायक व कार्यपालक सहायक के अवकाश पर चले जाने से लोगों को काफी परेशानी हुई. आईटी सहायक पटना के गर्दनीबाग में आयोजित धरना में शामिल होने चलें गये है. बताया कि सेवा नियमित व वेतनमान समेत विभिन्न मांगों को लेकर हम सभी लगातार मांग करते रहे. इस क्रम में अधिकारियों के साथ सरकार के विभिन्न मंत्री व जनप्रतिनिधि से मिलकर ज्ञापन सौंपा, लेकिन सरकार द्वारा किसी तरह का विचार नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel