9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोच इंडिकेटर लगाने का कार्य शुरू, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

कोच इंडिकेटर लगाने का कार्य शुरू, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

अब भीड़ में कोच तलाशने के चक्कर में यात्रियों की नहीं छूटेगी ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर . पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा – मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर अब भीड़ में कोच तलाशने के चक्कर में यात्रियों की ट्रेन नहीं छूटेगी. जानकारी के मुताबिक सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर अब कोच इंडिकेटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. इस बोर्ड के लगने के बाद यात्रियों को दूर से ही कोच की संख्या व गाड़ी संख्या नजर आ जायेगी. बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है. सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता है कोच इंडिकेटर ना होने की वजह से लोगों को ट्रेन आने पर कोच की तलाश करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. त्योहारों में स्टेशन पर भीड़ ज्यादा होने के कारण यात्रियों के लिए अपने कोच तलाश पाना मुश्किल हो जाता है. महज दो मिनट के स्टॉपेज टाइम में कोच तलाश कर ट्रेन में सवार होना यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती रहती थी. अब कोच इंडिकेटर लगने के बाद यात्रियों को काफी सहूलियत होंगी. मालूम हो कि सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 14.55 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके तहत दो मंजिला स्टेशन बिल्डिंग में कई सुविधाएं रहेगी. पहली मंजिल पर एक वेटिंग हॉल, पुरुष व महिला शौचालय, बेबी केवर, सीढ़ी, एंट्रेंस हॉल, टिकट काउंटर, स्टोर, बाथरुम, अटैच बाथरूम, अपर क्लास वेटिंग रूम, रिजर्व लोज, टी कॉफी एरिया, किचेन, पार्सल ऑफिस की सुविधा रहेगी. वहीं दूसरी मंजिल पर ऑफिस 2, महिला व पुरुष शौचालय, वेटिंग हॉल, किचेन, रेस्टोरेंट की सुविधा रहेगी. ग्राउंड में पोर्टिको व सर्कुलेटिंग एरिया रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें