सत्तरकटैया प्रखंड मुख्यालय स्थित मवेशी हाट खादीपुर मेला में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार, यूपी, नेपाल सहित कई राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया. इस दंगल में बनारस का लकड़ पहलवान नेपाल के पंकज को पराजित कर अखाड़ा का विजेता बना. विजेता पहलवानों को मेला कमेटी व दर्शकों द्वारा ढेर सारी उपहार की राशि दी गयी. इस दंगल में आशीष व पवन, अभिषेक व गोलू, अनुभव व रजनीश, अनूप व अंकित, अजित व सूरज सहित दर्जनों नामी गामी पहलवानों की कुश्ती हुई. दंगल को देखने भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

