8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरएम कॉलेज की छात्रा पूजा ने 38वें अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में किया पांचवां स्थान प्राप्त

कोसी जैसे पिछड़े क्षेत्रों के छात्र, छात्रा भी अध्ययन-अध्यापन के साथ अपना नाम राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज कर सके.

प्रधानाचार्य ने पूजा को किया सम्मानित सहरसा राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग की छात्रा पूजा कुमारी ने 38वें अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में भाषण प्रतियोगिता में पांचवां स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है. पूजा कुमारी की इस सफलता पर महाविद्यालय में बुधवार को प्रधानाचार्य डॉ ललित नारायण मिश्र ने हर्ष व्यक्त करते सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि पूजा बहुमुखी प्रतिभा की छात्रा है. विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अपने कौशल विकास के लिए समुचित अवसर प्रदान किया जा रहा है. जिससे कोसी जैसे पिछड़े क्षेत्रों के छात्र, छात्रा भी अध्ययन-अध्यापन के साथ अपना नाम राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज कर सके. इसी कड़ी में विश्वविद्यालय द्वारा जारी खेल एवं सांस्कृतिक कैलेंडर को क्रियान्वयन करने के लिए लगातार दिशा निर्देश दिया जा रहा है एवं महाविद्यालय इसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध भी है. महाविद्यालय के वरीय शिक्षक प्रो डॉ अमर नाथ चौधरी ने पूजा को आशीर्वाद प्रदान करने के साथ उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते कहा कि पूजा पूर्व में भी कलकत्ता में आयोजित युवा महोत्सव में तृतीय स्थान प्राप्त कर चूकी है. 38वां अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अधिकृत टीम मैनेजर डॉ कविता कुमारी ने भी पूजा को शुभकामना देते कहा कि महाविद्यालय द्वारा विशेष कौशल से युक्त छात्रों के समग्र विकास के लिए समुचित ध्यान दिया जा रहा है. जरूरत है छात्रों को अपनी प्रतिभा को पहचान कर विश्वविद्यालय द्वारा अनुकूल संसाधन उपलब्ध कराने की. जिससे छात्रों के शैक्षणिक विकास के साथ सर्वांगीण विकास बेहतर हो सके. मौके पर डॉ इंद्र कांत झा, डॉ राजीव कुमार झा, डॉ अरूण कुमार झा, डॉ डेजी कुमारी, डॉ वीणा कुमारी मिश्र, अमिष कुमार, डॉ शुभ्रा पाण्डेय, डॉ कुमारी अपर्णा, डॉ लक्ष्मी कर्ण, डॉ संजय कुमार, डॉ नागेंद्र राय, डॉ प्रतिभा कपाही, डॉ सुप्रिया कश्यप, डॉ किरण मिश्र, डॉ सुदीप झा, डॉ हनी सिन्हा, डॉ बिलो राम, डॉ पंकज यादव, डॉ किरण मिश्र, डॉ कमला कांत झा, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ अखिलेश मिश्र, डॉ नवीउल इस्लाम, सच्चिदानंद झा, सुशील झा, महानंद झा, हिफाजत हुसैन, सुमित कुमार मिश्र, बाबुल झा, सोहराब, शिवम तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel