सहरसा. गुरुवार को होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसी क्रम में बुधवार को पतरघट प्रखंड की जीविका दीदियों ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय, घोघन पट्टी, गोलमा पूर्वी के प्रांगण में स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पतरघट प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आयी तीन सौ से अधिक जीविका दीदियों ने सक्रिय भागीदारी दी. दीदियों की उपस्थिति एवं उत्साह से पूरा परिसर लोकतांत्रिक ऊर्जा से भर उठा. जीविका दीदियों ने पहले मतदान, फिर जलपान एवं एक वोट, एक जिम्मेदारी जैसे प्रभावशाली नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान आयोजित रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता व मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में दीदियों ने लोकतंत्र, मतदान एवं सशक्त नागरिक की थीम पर सुंदर कलाकृतियां प्रस्तुत की, जबकि मेहंदी प्रतियोगिता में मतदान से जुड़े संदेशों को हाथों पर उकेरा गया. इन प्रतियोगिताओं ने मतदाता जागरूकता को एक रचनात्मक रूप दिया. दीदियों ने सामूहिक रूप से मतदान की शपथ ली कि वे स्वयं मतदान करेंगी एवं अपने परिवार एवं समुदाय के प्रत्येक योग्य मतदाता को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी. इसके बाद दीदियों ने हाथों में मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर गांव की गलियों में रैली निकाली. रैली में मतदान हमारा अधिकार, मजबूत हो लोकतंत्र का आधार जैसे नारों से पूरे गांव में गूंज उठे. इस अवसर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रवीना कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हर नागरिक मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. जीविका दीदियां समाज में सकारात्मक परिवर्तन की अग्रदूत हैं एवं उनके प्रयासों से इस बार जिले में मतदान प्रतिशत अवश्य बढ़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

