सुधा मिल्क काउंटर खोलने को लेकर चिन्हित भूमि पर हो रहा था निर्माण कार्य सिमरी बख्तियारपुर . प्रखंड कार्यालय परिसर में राज्य सरकार के आदेश पर सुधा मिल्क काउंटर खोलने को लेकर चिन्हित भूमि पर शनिवार को भवन निर्माण कार्य की शुरुआत करवायी गयी. लेकिन भवन निर्माण कार्य के शुरुआत करने जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई कि निर्माण स्थल पर कुछ महिलाओं ने पहुंच कर अपनी जमीन बताते हुए काम को रोकने के लिए हंगामा शुरू कर दिया. निर्माण कार्य स्थल पर हंगामा की सूचना पर पहुंचे सीओ शुभम वर्मा ने हंगामा कर रही महिलाओं को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. जिसके बाद सीओ ने उक्त बात की सूचना बख्तियापुर थाना को दी. सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने भी मामले में हस्तक्षेप करते हुए महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. जिसके बाद मामला को किसी तरह शांत कराया गया. इस पूरे घटना क्रम के बीच कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. बताते चलें कि राज्य सरकार ने जिले के सभी प्रखंडों में सुधा काउंटर खोले जाने की योजना बनायी है. प्रखंड कार्यालय परिसर में सुधा काउंटर खुलने से लोगों को समय पर आवश्यकता अनुसार दूध और दूध से बने प्रोडक्ट मिल सकेंगे. इसके साथ ही इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इसके लिए प्रखंड में पूर्व में ही स्थल चयन कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है