18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोलीबारी में महिला हुई घायल

गोलीबारी में महिला हुई घायल

सोशल मीडिया पर फोटो देखने का विवाद, सौंथी गांव में चली गोली, महिला गंभीर रूप से घायल सलखुआ. सलखुआ अंचल अंतर्गत कोसी तटबंध के अंदर स्थित चिरैया थाना क्षेत्र के साम्हरखुर्द पंचायत के सौंथी गांव में रविवार को अचानक गोलियों की गड़गड़ाहट से अफरा-तफरी मच गई. मामूली कहासुनी को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के ही एक पक्ष ने घर में घुसकर गोली चला दी. इस घटना में सौंथी निवासी विजेंद्र चौधरी की पत्नी तेतरी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. घायल महिला तेतरी देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सोशल मीडिया पर फोटो देखने की बात को लेकर गांव के ही दिलीप चौधरी और सुजीत चौधरी उनसे उलझ गए. इसके बाद दोनों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की. जब परिजनों ने विरोध किया तो दिलीप चौधरी ने कमर से पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी. गोली चलने के दौरान जान बचाने के लिए तेतरी देवी ने सिर झुकाकर बचने की कोशिश की, लेकिन गोली उनके दाहिने हाथ की उंगली को चीरते हुए निकल गई और चेहरे पर बारूद के जलने के गहरे निशान पड़ गए. खून से लथपथ महिला मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल तेतरी देवी को उठाकर चिरैया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई. घटना की जानकारी मिलते ही चिरैया थाना पुलिस सक्रिय हो गई थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहनी ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज किया गया हैं और आवेदन के आधार पर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान मारपीट होने की बात बताई जाती है वहीं गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है. थानाध्यक्ष कुंदन सहनी ने बताया कि रविवार को सोंथी में हुई मारपीट आपसी विवाद के कारण होना बताया जाता है. गोली नहीं चली है. प्राप्त आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel