11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड से महिला की मौत

ठंड से महिला की मौत

अहले सुबह शौच से लौटने के बाद बिगड़ी हालत सलखुआ . सलखुआ में कड़ाके की ठंड के बीच एक महिला की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बजे ठंड की चपेट में आने से सलखुआ वार्ड संख्या 02 निवासी जयमाला देवी पति रामचंद्र यादव उर्फ बैठा जी की मृत्यु हो गयी. ठंड से मृत्य होने.की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. जबकि परिवार के सदस्यों सहित पूर्व प्रमुख अशोक यादव, वीआईपी के प्रदेश प्रवक्ता मिथिलेश विजय, ग्राम पंचायत के मुखिया प्रखंड जदयू अध्यक्ष रणवीर यादव, मिथिलेश कुमार सहित कई ने बताया कि ठंड लगने से ही मृत्यु हुई है. सुबह शौच के लिए गयी कि ठंड लग गयी. बताया जाता है कि जयमाला देवी सुबह लगभग 4:30 बजे शौच के लिए घर से बाहर गयी थी. शौच से लौटने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी और वे बिस्तर पर गिर पड़ीं. परिजनों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए तत्काल एंबुलेंस सेवा के लिए कॉल सेंटर नंबर 102 पर सुबह 5:51 बजे सूचना दी. सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और परिजन महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया तथा जांच की गयी, लेकिन जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं चिकित्सकों ने ठंड को देखते हुए बुजुर्गों और कमजोर व्यक्तियों के प्रति विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. लगातार बढ़ती ठंड से क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो रहा है और ठंडजनित बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel