सोनवर्षाराज . पेंशनधारी वृद्धजन को जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने के लिए बैंक की लंबी कतारों में खड़े रहने या बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. सरकार की ओर से शुरू किये गये जीवन प्रमाण ऐप की मदद से अब पेंशनधारी घर बैठे ही जीवन प्रमाण-पत्र बना कर बैंक को ऑनलाइन भेज सकते हैं. इस ऐप से प्रमाण-पत्र बनाना आसान है. इसके लिए पेंशनधारी को मोबाइल में जीवन प्रमाण एप डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद एप पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद मोबाइल नंबर, आधार नंबर के बाद बायोमेट्रिक या फिर चेहरे के सत्यापन की जरूरत होती है. पूरी प्रक्रिया पूर्ण से प्रमाण-पत्र तैयार होते ही यह अपने आप संबंधित बैंक या विभाग को भेज दिया जाता है. एसबीआई शाखा प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस सुविधा से वृद्ध एवं अशक्त पेंशनभोगियों को बड़ी राहत मिली है. पहले कई वरिष्ठ नागरिकों को केवल प्रमाण-पत्र जमा करने के लिए बैंक आना पड़ता था. लेकिन अब वे घर बैठे ही यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इससे समय व मेहनत दोनों की बचत होगी व पेंशन वितरण भी सुचारु रूप से जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

