सिमरी बख्तियारपपुर . जिले में इन दिनों लग्न का बेहद शुभ योग पड़ने के कारण शादी-विवाह का दौर चरम पर है. इस दौरान पूरे सहरसा जिला में उत्सव जैसा माहौल बने रहने की संभावना है. पंडितों के मुताबिक ये तिथियां इस वर्ष की सबसे मजबूत और शुभ लग्नों में शामिल हैं, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों ने इन दिनों को विवाह के लिए चुना है. स्थिति ऐसी है कि जिले में कोई भी शादी का हॉल खाली नहीं है. इतना ही नहीं मंदिरों में भी शादियों को लेकर बुकिंग जारी है. ऐसा कोई मंदिर नहीं है जहां शादी-विवाह ना हो. खूब गूंजेगी शहनाई जिले में शहनाई की गूंज चारो ओर सुनाई देने लगी हैं. लेकिन इस शुभ कार्य के लिए इस बार लोगों को पिछले साल के मुकाबले अधिक खर्च करना पड़ रहा है. जिले में अलग-अलग व्यवस्थाओं से जुड़े लोगों का कहना है कि यह सब महंगाई का असर है. बताया जाता है कि सहरसा जिले में छोटे-बड़े सभी तरह के होटल मैरिज हॉल और गेस्ट हाउस आज और कल शादी को लेकर बुक है. यहां कर्मचारियों की टीम बीते दो-तीन दिन पूर्व से ही डेकोरेशन के काम में लगे है. पिछले 4 महीने से शादी और शुभ कार्य बंद थे. अब एक बार फिर से इसकी शुरुआत हो गई है तो सभी उत्साहित है और अच्छे कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं. वही शादी के शुभ दिन की शुरुआत के साथ ही शादी कार्ड के दुकानदारों की भी बल्ले-बल्ले हो गई है. शादी – विवाह में स्टील और पीतल के बर्तनों की मांग बढ़ने के कारण बाजार में अच्छी खासी रौनक दिख रही है. लोग शगुन के तौर पर बतौर पीतल के बर्तनों की अधिक खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा सोने-चांदी के आभूषणों की भी खरीदारी खूब हो रही है. जिले में बीते तीन-चार दिनों से सोने-जेवरात की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ दिख रही है. लेटेस्ट लुक में दिखने को तैयार दूल्हा-दुल्हन जबरदस्त लग्न में दूल्हा के लिए बाजार में लेटेस्ट लुक में परिधान उतारा गया है. चांदी व गोल्डन कलर में शेरवानी और दुल्हन के लिए पीला, सुनहरा, रानी कलर समेत रंग-बिरंगे में लहंगे आ गए हैं. साथ ही श्रृंगार प्रसाधन के सामान भी खूब बिक्री हो रहे है. दूल्हा गारमेंट्स कारोबारी ने बताया कि लहंगा साड़ी का क्रेज है जो तीन से बीस हजार तक में बिक रहा है. सिंथेटिक में वर्क साड़ी की ओर महिलाओं का रुझान है. इस बार महिलाओं को पीला, सुनहरा, हरा और लाल रंग का लहंगा अधिक पसंद आ रहा है. मिक्स रंग का लहंगा भी दुल्हन व उनकी बहनों को खूब भा रहा है. दूल्हा – दुल्हन में अधिक सुंदर दिखने की होड़ है. इधर शादी को लेकर चारपहिया वाहनों की डिमांड भी तगड़ी है. शादी अधिक होने के कारण स्कॉर्पियो और बोलेरो जैसी गाड़ियों की खूब पूछ है. आम दिनों में 1300 – 1400 में उपलब्ध होने वाला चारपहिया वाहन 2000 से 2500 तक मे बुक हुए है.वही तेल की कीमत अलग से ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

