स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान सहरसा जिले में आगामी छह नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर होनेवाले मतदान को देखते जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान तेजी से चल रहा है. स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सहरसा विधानसभा क्षेत्र के नरियार, मोहनपुर, सुलिंदाबाद में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जहां जीविका दीदियां ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी दी. वहीं सोनवर्षा विधानसभा के तहत बाल विकास परियोजना पतरघट द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता के लिए रैली, शपथ एवं रंगोली का आयोजित कर अधिकाधिक मतदाताओं को मताधिकार उपयोग के लिए प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

