20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर संवेदक के खिलाफ किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर संवेदक के खिलाफ किया प्रदर्शन

बगैर मापी के लोगों की निजी जमीन में सड़क बनाने का किया विरोध बनमा ईटहरी. अंचल क्षेत्र में भी अब ग्रामीण सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने की मांग तेज हो गयी है. ईटहरी में जब संवेदक सड़क निर्माण का कार्य कर रहे थे, तब बगैर मापी के लोगों की निजी जमीन में सड़क बनाते दिख रहे हैं. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने अनुमंडलीय पदाधिकारी के साथ-साथ अंचलाधिकारी व थाना को आवेदन देकर सरकारी जमीन की मापी के साथ-साथ अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है. इधर शनिवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर संवेदक के खिलाफ प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों की मानें तो जो लोग अतिक्रमण किए हुए हैं, उन लोगों से वार्ता की. लेकिन कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है और जब संवेदक को सरकारी जमीन को मापी करने कहा जा रहा तो वह भी नहीं कर रहे हैं. जिसके बाद मजबूरन अधिकारियों को आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही गयी. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि हथमंडल गांव होकर बनमा तक सड़क बन रही है. नव निर्माणाधीन सड़क में काफी अतिक्रमण है. पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. संवेदक को हम ग्रामीण मिलकर सड़क मापी का प्रस्ताव रख अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की. लेकिन वह आनन-फानन में सड़क निर्माण का कार्य कर रहा है. प्रदर्शन कर रहे अमर यादव, अमित भगत, ललन यादव, जवाहर यादव, प्रदीप भगत, सकलदीप यादव, डोमी यादव, किशोर पंडित, वीरेंद्र यादव, मोहर शर्मा, पुलेंद्र शर्मा, अरुण मिस्त्री, गंगो शर्मा, सिकेंदर शर्मा, चंदन कुमार, गौतम भगत, शरद यादव, सोनू कुमार, बिसुनी शर्मा व महेंद्र यादव ने अधिकारियों से अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel